Australia Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, पैट कमिंस कप्तान, जोश हेजलवुड का भी हुआ चयन, देखें टीम
Australia (Photo Credit: ICC/X)

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे. इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की भी टीम में चयन हुआ है. हेजलवुड श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली श्रीलंका सीरीज से बाहर होने का फैसला किया। बताया जा रहा है था की उन्हें घुटने में भी चोट लगी है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क को बाहर कर दिया गया, जो पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में ख़राब फॉर्म में झूझ रहे थे. वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलियाई तिगड़ी मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड फिर एक बार नजर आएगी.

यह भी पढें: ICC Champions Trophy 2025 All Squads: आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए न्यूज़ीलैंड समेत इन टीमों ने जारी किया अपना स्क्वाड, यहां देखें सभी टीमों की खिलाड़ियों की पूरी सूची

आल राउंडर्स में ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, मिचेल मार्श और मैट शॉर्ट ने भी अपनी जगह पक्की कर ली. मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "यह एक संतुलित और अनुभवी टीम है, जिसका मुख्य हिस्सा पिछले एकदिवसीय विश्व कप, वेस्टइंडीज सीरीज, पिछले साल के सफल यूके दौरे और हाल ही में पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में शामिल रहा है, यह पाकिस्तान में मौजूद विपक्ष और परिस्थितियों के आधार पर दौरे के प्रबंधन के लिए कई तरह के विकल्प प्रदान करता है."

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

बता दें की 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होगी और 9 मार्च को फाइनल खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है. बीच आठ देशों की चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाएगी.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा