SA vs AUS ICC WTC 2025 Final Live Scorecard, Day 1 Lunch Break: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर बनाए 67 रन, साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों ने बनाया दबदबा
दक्षिण अफ़्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला  11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. वही, ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला हैं. फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया है.  लंच तक का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 23.2 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर केवल 67 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

 स्टिव स्मिथ 26 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं और उनके साथ कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम को संकट से उबारने की जिम्मेदारी अब उन्हीं पर होगी. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया और उनका यह निर्णय पूरी तरह से सही साबित हुआ.

दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा और मार्को यानसेन ने शुरुआती झटके दिए. रबाडा ने उस्मान ख्वाजा (0) और कैमरन ग्रीन (4) को पवेलियन भेजा. वहीं यानसेन ने मार्नस लाबुशेन (17) और ट्रेविस हेड (11) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की रीढ़ तोड़ दी. रबाडा ने अब तक 6 ओवर में 4 मेडन डालते हुए सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए हैं, जबकि यानसेन ने 7.2 ओवर में 27 रन देकर 2 सफलताएं हासिल कीं. वियान मुल्डर ने 6 ओवर में केवल 6 रन दिए और लगातार दबाव बनाए रखा.

 दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। उस्मान ख्वाजा बिना खाता खोले 20 गेंदें खेलने के बाद रबाडा का शिकार बने. कैमरन ग्रीन भी टिक नहीं पाए और केवल 3 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्नस लाबुशेन ने 56 गेंदों पर 17 रन बनाए लेकिन वह भी यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर वेर्रेन को कैच थमा बैठे. ट्रेविस हेड ने थोड़ी आक्रामकता दिखाई लेकिन वह भी 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/4 है और उनकी स्थिति काफी नाजुक है.