ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के (CA) पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting), स्टीव वॉ (Steve Waugh), ग्लेन मैक्ग्राथ (Glenn McGrath) और साइमन कैटिच (Simon Katich) जैसे दिग्गजों को उच्च भुगतान पर राष्ट्रीय टीम के सलाहकार के रूप में चुनने पर विचार कर रहा है. टीम के सहायक कोच डेविड सेकर के अचानक इस्तीफा देने के बाद सीए को यह कदम उठाना पड़ रहा है. सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबटर्स ने कहा है कि पूर्व खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध आकर्षक करियर विकल्पों में उन्हें मोटे वेतन मिलना आवश्यक है.
रोबटर्स ने क्रिकइंफो से कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि क्रिकेट में प्रशिक्षकों से ज्यादा पैसा, खिलाड़ियों को मिलता है. हमारे पास प्रशिक्षकों पर निवेश करने के लिए ज्यादा धन नहीं है लेकिन हम जितना निवेश कर सकते हैं उतना करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि यहां पूर्व खिलाड़ियों को उपयोग करने का हमारे पास मौका है क्योंकि वे इस स्थिति में नहीं होते हैं कि साल के 52 सप्ताह में कोच बन सके."
यह भी पढ़ें- India vs Australia 2019: भारतीय दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की इन खिलाड़ियों की छुट्टी, इनको मिला मौका
रिकी पोंटिंग पहले भी टीम से जुड़ चुके हैं. वह पिछले साल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दौरे पर त्रिकोणीय सीरीज खेलनी वाली T20 टीम के कोच थे जिनके मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता था.