AUS W vs SA W, 2024 ICC Womens T20 World Cup 1st Semi Final Preview: ऑस्ट्रेलिया से पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का बदला लेने उतरेगी साउथ अफ्रीका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का नॉकआउट दौर शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो गई है. इस टूर्नामेंट के लीग चरण में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.
Australia Women National Cricket Team vs South Africa Women National Cricket Team 1st Semi Final Preview: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (2024 ICC Womens T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कमान ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) के हाथों में हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) की अगुवाई लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) कर रहीं हैं. 2024 ICC Women's T20 World Cup Semi Finals Schedule: महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के शेड्यूल का ऐलान, जानें एलिमिनेटर राउंड में किससे, किसका होगा मुकाबला
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का नॉकआउट दौर शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो गई है. इस टूर्नामेंट के लीग चरण में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए में थी जबकि साउथ अफ्रीका ने ग्रुप बी से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. पहले सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम रविवार, 20 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंचेगी. दोनों टीमें फाइनल के लिए जोर लगाएंगी.
टी20 में ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड (AUS W vs SA W Head To Head Record): साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ हेड टू हेड के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने नौ बार जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ़ एक बार जीत दर्ज की है.
AUS W बनाम SA W, 2024 ICC महिला T20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल की मुख्य खिलाड़ी(Key Players): एनाबेल सदरलैंड, लौरा वोल्वार्ड्ट, तज़मिन ब्रिट्स, मैरिज़ेन कप्प, नादिन डी क्लार्क, एशले गार्डनर, बेथ मूनी ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें रहेगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान (Mini Battle): ऑस्ट्रेलिया महिला स्टार बल्लेबाज़ बेथ मूनी बनाम साउथ अफ्रीका की गेंदबाज नॉनकुलुलेको म्लाबा के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वहीं एलिस पेरी बनाम मैरिज़ेन कप्प के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है. दोनों टीमों के पास कई प्रभावशाली युवा खिलाड़ियों के साथ संतुलित लाइनअप है.
ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम साउथ महिला, 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर (गुरुवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 PM से खेला जाएगा. जिसका टॉस 07:00 PM को होगा.
ऑस्ट्रेलिया महिला और साउथ अफ्रीका, 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच का टेलीकास्ट या स्ट्रीमिंग कहां और कैसे देखें?
आईसीसी महिला ICC महिला T20 विश्व कप 2024 मैच के आधिकारिक लाइव प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला 2024 ICC महिला T20 विश्व कप मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर किया जाएगा. दूसरी ओर, 2024 ICC महिला T20 विश्व कप मैच की स्ट्रीमिंग अपने ऑफिसियल OTT प्लेटफार्म Disney+ Hotstar ऐप पर उपलब्ध कराएगा. जहां फैंस ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम साउथ अफ्रीका महिला मुकाबले का लाइव ऑनलाइन मोबाइल, टैब, स्मार्ट टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर लुफ्त उठा सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.
साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मैरिज़ेन कप्प, सुने लुस, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.