AUS W vs SA W, 2024 1st Semi Final Key Players To Watch: आठवीं बार फाइनल में जगह के लिए ऑस्ट्रेलिया लगाएगी अपना दम, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा रोमांचक मुकाबला; इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का नॉकआउट दौर शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो गई है. इस टूर्नामेंट के लीग चरण में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम दक्षिण अफ़्रीका महिला (Photo Credits: Twitter)

Australia Women National Cricket Team vs South Africa Women National Cricket Team 1st Semi Final: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप (2024 ICC Womens T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 17 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कमान ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) के हाथों में हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) की अगुवाई लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) कर रहीं हैं. AUS W vs SA W, 2024 ICC Womens T20 World Cup 1st Semi Final Preview: ऑस्ट्रेलिया से पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल का बदला लेने उतरेगी साउथ अफ्रीका, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 का नॉकआउट दौर शुरू हो चुका है. इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो गई है. इस टूर्नामेंट के लीग चरण में कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप ए में थी जबकि साउथ अफ्रीका ने ग्रुप बी से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. पहले सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम रविवार, 20 अक्टूबर को खेले जाने वाले फाइनल में पहुंचेगी. दोनों टीमें फाइनल के लिए जोर लगाएंगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ हेड टू हेड के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा है. दोनों टीमों के बीच खेले गए 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने नौ बार जीत हासिल की है, जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ़ एक बार जीत दर्ज की है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

एलिस पेरी: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज आलराउंडर एलिस पेरी जबरजस्त फॉर्म में चल रहीं हैं. एलिस पेरी ने साल 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में अपना टी20 डेब्यू किया था. इसके बाद से एलिस पेरी ने टी20 वर्ल्ड कप के सभी सीजन में भाग लिया है. इस टूर्नामेंट में अभी तक एलिस पेरी ने शानदार प्रदर्शन किया हैं.

मारिजाने कैप: इस टूर्नामेंट में मारिजाने कैप बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से कोहराम मचा रहीं हैं. मारिजाने कैप टूर्नामेंट में अब तक तीन मैचों में 69 रन और 3 विकेट चटका चुकी हैं. पिछले मैच में उन्होंने 24 बॉल पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली थी. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 110 मैचों में 1601 रन और 86 विकेट दर्ज हैं.

एश्ले गार्डनर: ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज आलराउंडर एश्ले गार्डनर फिलहाल जबरजस्त फॉर्म में हैं. इस टूर्नामेंट में एश्ले गार्डनर ने अबतक घातक प्रदर्शन की हैं. पाकिस्तान के खिलाफ एश्ले गार्डनर ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में भी एश्ले गार्डनर कोहराम मचा सकती हैं.

नोनकुलुलेको म्लाबा: साउथ अफ्रीका की दिग्गज गेंदबाज नोनकुलुलेको म्लाबा इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन की हैं. अभी तक इस टूर्नामेंट में यह नोनकुलुलेको म्लाबा साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज है. पिछले मैच में भी नोनकुलुलेको म्लाबा ने 3 विकेट लिए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: बेथ मूनी (विकेटकीपर), ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एशले गार्डनर, फोएबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलिनक्स, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.

साउथ अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मैरिज़ेन कप्प, सुने लुस, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका.

Share Now

\