![AUS W vs PAK W, 2024 ICC Women's T20 World Cup 14th Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को महज 82 रनों पर समेटा, एशले गार्डनर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड AUS W vs PAK W, 2024 ICC Women's T20 World Cup 14th Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को महज 82 रनों पर समेटा, एशले गार्डनर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/10/Australia-Women-3-380x214.jpg)
Australia Women's National Cricket Team vs Pakistan Women's National Cricket Team: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 11 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं हैं. जबकि पाकिस्तान (Pakistan) की कमान मुनीबा अली (Muneeba Ali) के हाथों में सौंपी गई हैं. पिता के देहांत के बाद पाकिस्तान की कप्तान सना फातिमा का घर लौट गई है. उनके गैर मौजूदगी में मुनीबा अली टीम की कमान संभालेगी. आज का मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 60 रन से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है और वह ग्रुप ए में पहले पायदान पर है. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ मिली 6 विकेट के हार के बाद ग्रुप ए में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. इस बीच टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. AUS W vs PAK W, 2024 ICC Women's T20 World Cup Live Playing XI Update: हाईवोल्टेज मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रहीं हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
Another clinical bowling performance from Australia and Pakistan have been bowled out for just 82 runs.#AshleighGardner #AnnabelSutherland #GeorgiaWareham #AlyssaHealy #AUSvPAK #AUSvsPAK #AUSWvPAKW #AUSWvsPAKW #T20WorldCup2024 #WomensT20WorldCup2024 #Cricket #SBM pic.twitter.com/8wXFxVAjGc
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) October 11, 2024
82 Per All Out 🙄#AUSvPak pic.twitter.com/IrlTqmJHv8
— Nida (@ayatZaidi_) October 11, 2024
टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 18 रन पर टीम को दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान की पूरी टीम ने 19.5 ओवरों में महज 82 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से आलिया रियाज़ ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. आलिया रियाज़ के अलावा सिदरा अमीन और इरम जावेद ने 12-12 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की टीम को सोफी मोलिनक्स ने पहली कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. एशले गार्डनर के अलावा जॉर्जिया वेयरहैम और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 83 रन बनाने हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर यह मुकाबला जीत जाती हैं, तो उसका सेमीफाइनल में जाना पक्का हो जाएगा. जबकि पाकिस्तान को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरूरी हैं.