![AUS W vs ENG W Only Test 2025 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त AUS W vs ENG W Only Test 2025 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2025/01/1-792772676-380x214.jpg)
Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team Only Test 2025 Live Streaming: महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र डे और नाईट टेस्ट 30 जनवरी से खेला जाना है, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने अपना दबदबा बनाए हुए है, उसने लगातार छह मैच जीते हैं. पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हराया. फिर टी20 सीरीज में भी मेहमान टीम का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. अब ऑस्ट्रेलिया की नजरें टेस्ट मैच पर बनी हुई हैं. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम के लिए यह दौरना काफी खराब रहा है. मेहमान टीम को अब तक अपने पहले जीत की तलाश हैं. ऐसे में एकमात्र टेस्ट मैच में वह ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देना की कोशिश करेगी और पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता हैं.
ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच एक मात्र टेस्ट कब से खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच एक मात्र टेस्ट मुकाबला 30 जनवरी गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला के बीच एक मात्र टेस्ट मुकाबला कहां से देखें?
बता दें की भारत में टीवी पर ऑस्ट्रेलिया महिला और इंग्लैंड महिला टेस्ट सीरीज़ का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर किया जाएगा. जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से टेस्ट मुकाबला का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
इंग्लैंड टेस्ट टीम: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, बेस हीथ, एमी जोन्स, रयाना मैकडोनाल्ड-गे, नैट साइवर-ब्रंट, डैनी वायट-हॉज
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: एलिसा हीली (कप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम