
Australia Womens National Cricket vs England Womens National Cricket Team 2nd T20 2025 Dream11 Team Prediction: महिला एशेज 2025 में ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 आज यानी 23 जनवरी को कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 57 रन से हराया. इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए थे. जवाब में मेहमान टीम 141 रन पर सिमट गई. अब ऑस्ट्रेलिया दूसरे टी20 मुकाबले में सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम दूसरे टी20 में वापसी करना चाहेगी. क्योंकि वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हार झेलना पड़ा था. इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी जीत की तलाश हैं. ऐसे में आइए जानतें इस मुकाबले में पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम 11 टीम कैसी होगी.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम टी20 में 43 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 43 में से 21 टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड को भी 21 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 2 मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है. इसे इतना पता चलता है ऑस्ट्रेलिया की टीम ज्यादा मजबूत है. ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.
पिच रिपोर्ट
कैनबरा के मनुका ओवल में की सतह संतुलित होगी और तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए अच्छी मदद होगी. दोनों टीमें इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेंगी. नई गेंद से तेज गेंदबाज घातक सभीत हो सकतें हैं. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकतीं हैं.
बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम
विकेटकीपर: एलिसा हीली और बेथ मूनी. इसके अलावा एमी जोन्स का भी विकल्प है. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)
बल्लेबाज: फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, हीथर नाइट (कर्टिस पैटरसन की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)
ऑलराउंडर्स: एलीस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम,, नैट साइवर-ब्रंट (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)
गेंदबाज: मेगन स्कुट, किम गर्थ, सोफी एक्लेस्टोन,
कप्तान और उपकप्तान: एलीस पेरी (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट (उपकप्तान)
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: जॉर्जिया वोल, बेथ मूनी (विकेट कीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, एनाबेल सदरलैंड, ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान), ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कुट
इंग्लैंड: माया बाउचियर, डेनियल व्याट-हॉज, सोफिया डंकले, नैट साइवर-ब्रंट, हीथर नाइट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेट कीपर), फ्रेया केम्प, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, सारा ग्लेन, लॉरेन बेल