Australia Women's National Cricket Team vs Pakistan Women's National Cricket Team 14th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 11 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी बर्थ पक्की कर ली हैं. जबकि, पाकिस्तान की टीम सेमीफ़िनली की रेस से लगभग बाहर हो गई हैं. इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की अगुवाई एलिसा हीली (Alyssa Healy) कर रहीं हैं. जबकि पाकिस्तान (Pakistan) की कमान मुनीबा अली (Muneeba Ali) के हाथों में सौंपी गई हैं. AUS W vs PAK W, 2024 ICC Women's T20 World Cup 14th Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को महज 82 रनों पर समेटा, एशले गार्डनर ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टूर्नामेंट के 14वें मुकाबले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के टीम का आगाज बढ़िया नहीं रहा और महज 18 रन पर टीम को दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गई. पाकिस्तान की पूरी टीम ने 19.5 ओवरों में महज 82 रन बनाकर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से आलिया रियाज़ ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. आलिया रियाज़ के अलावा सिदरा अमीन और इरम जावेद ने 12-12 रन बनाए.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:
Three matches, three comprehensive wins for Australia👏#AlyssaHealy #Ellyseperry #AshleighGardner #AUSvPAK #AUSvsPAK #AUSWvPAKW #AUSWvsPAKW #T20WorldCup2024 #WomensT20WorldCup2024 #Cricket #SBM pic.twitter.com/uEFMjRxx9m
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) October 11, 2024
ICC Women's T20 World Cup 2024
Match 14 : 🇦🇺 vs 🇵🇰
Australia won the match by 9 wickets with 54 balls to spare.
📷ICC/Getty#CricketTwitter #T20WorldCup2024 #T20WorldCup #AUSvPAK #AUSvsPAK pic.twitter.com/f6TxEirG0s
— WomensCricCraze🏏 (@WomensCricCraze) October 11, 2024
ऑस्ट्रेलिया की टीम को सोफी मोलिनक्स ने पहली कामयाबी दिलाई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. एशले गार्डनर के अलावा जॉर्जिया वेयरहैम और एनाबेल सदरलैंड ने दो-दो विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 83 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और एलिसा हीली ने महज 25 गेंदों पर 36 रन जड़ दिए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 11 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिसा हीली ने सबसे ज्यादा नाबाद 37 रनों की पारी खेली. एलिसा हीली के अलावा एलिस पेरी ने नाबाद 22 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से सादिया इक़बाल ने सबसे ज्यादा एक विकेट अपने नाम की.