AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 10वें मुकाबले में आज नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को 15 रनों से हराते हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है.
आज नाथन कल्टर नाइल (Nathan Coulter-Nile) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए कठिन परिस्थितयों में बल्लेबाजी करते हुए 60 गेदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 92 रनों की बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली. बता दें कि नाइल आज गेंदबाजी के दौरान ज्यादा प्रभावशाली नही रहे, उन्होंने अपने गेंदबाजी के दौरान आज दस ओवर किए इस दौरान उन्होंने 70 रन खर्च किए लेकिन उनको कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
इससे पहले आज टॉस हारकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 289 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछ करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवरों में 273 रन ही बना सकी. टीम के लिए मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज शाई होप ने आज 68 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.
शाई होप के अलावा वेस्टइंडीज के लिए आज क्रिस गेल ने 21, इविन लुइस ने 01, विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 40, शिमरोन हेटमायेर ने 21, कप्तान जेसन होल्डर ने 51, आंद्रे रसेल ने 15, कार्लोस ब्रैथवेट ने 16, एशले नर्स ने नाबाद 19, शेल्टन कॉटरेल ने 01 और ओशाने थॉमस ने नाबाद 0 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- AUS vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: नाथन कल्टर नाइल ने बनाया वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के लिए आज तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए. स्टार्क के अलावा पैट कमिंस ने दो और एडम जाम्पा ने एक विकेट लिए.