AUS vs SA, WTC Final Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताबी जंग, फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फ्री में देखने का मौकायहां जानें पूरी जानकारी

इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया था. साउथ अफ्रीका ने अपने मैच जीतकर सबसे पहले फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका हराया था, वहीं भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी.

दक्षिण अफ़्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credit: X Formerly Twitter)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 11 से 15 जून तक खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. डब्लूटीसी के फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी टीम का एलान कर दिया हैं. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) करते नजर आएंगे. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. यह भी पढ़ें: England vs West Indies T20I Series 2025 Full Schedule: वनडे सीरीज में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज वापसी करना चाहेगी वेस्टइंडीज, बस एक क्लिक पर देखें दौरे का पूरा शेड्यूल

फिट हो चुके कैमरून ग्रीन वापसी के लिए तैयार हैं और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेलने की मंजूरी दे दी गई है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने घोषणा की कि वही 15 सदस्यीय टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद वेस्टइंडीज के तीन मैचों के टेस्ट दौरे में भी हिस्सा लेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम में तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की भी वापसी हो रही है, जो चोट के कारण घरेलू समर में नहीं खेल पाए थे. एनगिडी कैगिसो रबाडा, मार्को जानसन, डेन पैटर्सन और कॉर्बिन बॉश की तेज गेंदबाजी लाइनअप में शामिल हो गए हैं. केशव महाराज सेनुरान मुथुसामी के साथ स्पिन विभाग संभालेंगे.

इस बार के वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया था. साउथ अफ्रीका ने अपने मैच जीतकर सबसे पहले फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका हराया था, वहीं भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला कब और कहा खेला से जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 जून 2025) से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला कितने बजे खेला जाएगा?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:30 बजे से शुरू होगा. इसका टॉस आधे घंटे पहले होगा.

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले को टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टारपर की जाएगी.

दोनों टीमों का स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका: बावुमा (कप्तान), डी ज़ोरज़ी, मार्कराम, मुल्डर, जानसन, रबाडा, महाराज, एनगिडी, बॉश, वेरिन्ने, बेडिंगहैम, स्टब्स, रिकेलटन, मुथुसामी और पैटर्सन.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर.

Share Now

Tags

Alex Carey Australia Australia Announce WTC Final Squad australia national cricket team Australia squad for WTC final and West Indies tour Bavuma Beau Webster Bedingham BOSCH Cameron Green de Zorzi ICC World Test Championship 2025 ICC WTC Final 2025 ICC WTC Prize Money 2025 Jansen Josh Hazlewood Josh Inglis Maharaj Markram Marnus Labuschagne Matt Kuhnemann Mitchell Starc Mulder Muthusamy and Paterson. Nathan Lyon Ngidi Pat Cummins Rabada rickelton Sam Konstas Scott Boland south africa national cricket team South Africa national cricket team vs Australia national cricket team South Africa vs Australia SOUTH AFRICA'S WTC FINAL SQUAD Steve Smith Stubbs TRAVIS HEAD Usman Khawaja Verreynne World Test Championship 2025 WTC Final 2025 WTC Prize Money आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप उस्मान ख्वाजा एनगिडी एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम की घोषणा की ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम कैमरून ग्रीन जानसेन जोश इंगलिस जोश हेजलवुड ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम डी ज़ोरज़ी दक्षिण अफ्रीका की WTC फाइनल टीम दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम नाथन लियोन पैट कमिंस बावुमा बेडिंगहैम बॉश ब्यू वेबस्टर महाराज मार्कराम मार्नस लाबुशेन मिशेल स्टार्क मुथुसामी और पैटर्सन मुल्डर मैट कुह्नमैन रबाडा रिकेलटन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 वेरिन्ने सैम कोनस्टास स्कॉट बोलैंड स्टब्स स्टीव स्मिथ

\