AUS vs SA, CWC 2019: अपने आखिरी वर्ल्ड कप मुकाबले में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी दक्षिण अफ्रीकी टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को ओल्ट ट्रैफर्ड मैदान पर जब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो उसकी नजरें लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करने पर होंगी. आस्ट्रेलिया के लिए अभी 14 अंक हैं.

ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम (Photo Credit: Getty Images)

AUS vs SA, ICC Cricket World Cup 2019: ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को ओल्ट ट्रैफर्ड मैदान पर जब दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो उसकी नजरें लीग दौर का अंत पहले स्थान के साथ करने पर होंगी. आस्ट्रेलिया के लिए अभी 14 अंक हैं. इस मैच में जीत उसे 16 अंक दिला देगी. लेकिन अगर वह हार जाती है और इसी दिन भारत लीड्स में खेले जाने वाले मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर आ जाएगी क्योंकि भारत के अभी 13 अंक हैं और जीतने के बाद उसके 15 हो जाएंगे. ऐसे में पहले स्थान के साथ अंत करने के लिए आस्ट्रेलिया को जीत ही चाहिए.

मौजूदा विजेता का इस विश्व कप में प्रदर्शन शानदार रहा है. मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उसने एकतरफा जीतें हासिल की हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है. वह इस समय आठ मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ पांच अंक लेकर आठवें स्थान पर है. आस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. डेविड वार्नर ने प्रतिबंध के बाद अपना एक अलग रूप दिखाया है. वह रनों का अंबार लगाते जा रहे हैं. कप्तान एरॉन फिंच और स्टीवन स्मिथ भी पीछे नहीं हैं. उस्मान ख्वाजा ने भी बल्ले से बेहतरीन योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: बाबर आजम ने तोडा जावेद मियांदाद का रिकॉर्ड, बनें पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क के ऊपर मौजूदा विजेता की जिम्मेदारी है जिसमें जेसन बेहरनडॉर्फ, पैट कमिंस ने उनका बखूबी साथ दिया है. आस्ट्रेलिया को बस स्पिन को लेकर थोड़ी परेशानी है. एडम जाम्पा और नाथन लॉयन दोनों ज्यादा कारगर नहीं रहे हैं. वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उसकी कमजोर बल्लेबाजी उसके सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का सबसे बड़ा कारण है. कप्तान फाफ डु प्लेसिस और क्विंटन डी कॉक के अलावा कोई और बल्लेबाज इस समय टीम की जिम्मेदारी उठाने वाला नहीं लग रहा. हाशिम अमला फॉर्म में लौटे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ज्यां पॉल ड्यूमिनी, एडिन मार्कराम और डेविड मिलर बड़ी पारी खेलने में असफल दिखे हैं.

गेंदबाजी में जरूर इस टीम के पास दम है. कागिसो रबाडा, ड्वयान प्रीटोरियस और लुंगी नगिदी के अलावा स्पिन में इमरान ताहिर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आस्ट्रेलिया के मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण के सामने इन सभी की कड़ी परीक्षा होगी.

यह भी पढ़ें- WI vs AFG,CWC 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप को कहा अलविदा, शाई होप को मिला मैन ऑफ द मैच

संभावित टीमें इस प्रकार है-

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस.

आस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa Women Beat Australia Women 1st Semi Final Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त, फाइनल में बनाई अपनी जगह; यहां देखें AUS W बनाम SA W मैच का स्कोरकार्ड

Australia Women vs South Africa Women 1st Semi Final Match Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को दिया रनों का टारगेट, बेथ मूनी और एलिस पेरी ने खेली तूफानी पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

AUS W vs SA W, 2024 1st Semi Final Stats And Record Preview: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

AUS W vs SA W, 2024 1st Semi Final Key Players To Watch: आठवीं बार फाइनल में जगह के लिए ऑस्ट्रेलिया लगाएगी अपना दम, सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा रोमांचक मुकाबला; इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

\