AUS vs NZ, CWC 2019: ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले बनें पहले गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 244 रनों का लक्ष्य
ट्रेंट बोल्ट (Photo Credit: Getty Images)

AUS vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया का मजबूत बल्लेबाजी क्रम शनिवार को न्यूजीलैंड की बहेतरीन गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गया और वह आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पहले बल्लेबाजी करने के बाद 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 243 रन बना सकी. उसे यहां तक पहुंचाने में उस्मान ख्वाजा (88) और एलेक्स कैरी (71) का योगदान अहम रहा. वहीं आखिरी ओवर में ट्रेंट बाउल्ट ने हैट्रिक लगा इतिहास रच दिया. बाउल्ट ने ही ख्वाजा की बेहतरीन पारी का अंत किया.

बाउल्ट विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर ख्वाजा, फिर मिशेल स्टार्क और फिर जेसन बेहरनडॉर्फ को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की. बाउल्ट ने 10 ओवरों में 51 रन देकर कुल चार विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को संकट में डालने की शुरुआत भी बाउल्ट ने की. बाउल्ट की बेहतरीन इनस्विंग गेंद एरॉन फिंच (8) के पैड पर लगी और अंपायर ने बिना देरी के उंगली उठा दी. यहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सिर्फ 15 रन था.

यह भी पढ़ें-Ind vs WI, CWC 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका, आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया को होगा फायदा

डेविड वार्नर कुछ अच्छे शॉट्स लगा लय में आते दिख रहे थे. वार्नर को फग्र्यूसन ने 38 के कुल स्कोर पर रोक दिया. इन फॉर्म वार्नर के बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले. स्टीवन स्मिथ (5), मार्कस स्टोइनिस (21) और ग्लैन मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके थे. यहां ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21.3 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 92 रन था.

यहां से फिर ख्वाजा ने कैरी के साथ मिलकर साझेदारी की. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 107 रनों जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह सम्मानजनक स्कोर दिया अन्यथा विश्व विजेता बहुत जल्दी ही पवेलियन में बैठ लेती. कैरी को 199 के कुल स्कोर पर केन विलियम्सन ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 72 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों लगाए. ख्वाजा ने 129 गेंदों की पारी में सिर्फ पांच चौके लगाए.