AUS vs BAN, CWC 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने जीता टॉस, लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम (Photo Credits: Getty Images)

AUS vs BAG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 26वें मैच में आज नॉटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान पर वर्ल्ड कप की पिछली विजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) का मुकाबला बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले क्षेबल्लेबाजी करने का फैसला लिया है.

बता दें कि कंगारू टीम इस वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और अभी तक उसे केवल भारत के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा है, जबकि बांग्लादेश ने भी लय पकड़ लिया है. बांग्लादेश ने पिछले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह से 300 से ज्यादा रनों का पीछा किया वो उनकी काबिलियत को दर्शाता है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आज का मुकाबला रोमांचक हो सकता है.

यह भी पढ़ें- Australia vs Bangladesh, ICC Cricket World Cup 2019 Nottingham Weather and Pitch Report: नॉटिंघम में मौसम साफ रहने की उम्मीद, मैच के दौरान छक्के-चौकों की हो सकती है बरसात

संभावित टीमें इस प्रकार है-

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसाद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मोर्तजा (कप्तान) और मुस्तफिजुर रहमान.

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क.