AUS ve ENG 3rd Test: जॉनी बेयरस्टो ने बताया इस वजह से इंग्लैंड की बल्लेबाजी जल्द सिमट गई, यहां पढ़ें पूरी खबर

एमसीजी में चल रहे टेस्ट के लिए ओली पोप की जगह लेने वाले बेयरस्टो ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजों ने गलत शॉट का चयन किया, जिसके कारण उनकी टीम जल्दी आउट हो गई. बेयरस्टो ने एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट (एसएमएच डॉट कॉम डॉट एयू) के हवाले से कहा, "टॉस हारना टीम के लिए अच्छा नहीं था, क्योंकि हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे."

ऑस्ट्रेलिया टीम (Photo Credits: Twitter)

मेलबर्न: इंग्लैंड (England) के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को लगता है कि टॉस हारने के कारण रविवार को यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के शुरुआती दिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी जल्द ही सिमट गई. इंग्लैंड ब्रिस्बेन (Brisbane) और एडिलेड (Adelaide) में खेले गए एशेज के पहले दो मैच हार चुका है और इसका मुख्य कारण बल्लेबाजी का विफल रहना है. उनका यही प्रदर्शन तीसरे टेस्ट के पहले दिन भी जारी रहा, जिससे टीम 185 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. AUS vs ENG 2nd Test: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की बनाई बढ़त

एमसीजी में चल रहे टेस्ट के लिए ओली पोप की जगह लेने वाले बेयरस्टो ने स्वीकार किया कि बल्लेबाजों ने गलत शॉट का चयन किया, जिसके कारण उनकी टीम जल्दी आउट हो गई. बेयरस्टो ने एक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट वेबसाइट (एसएमएच डॉट कॉम डॉट एयू) के हवाले से कहा, "टॉस हारना टीम के लिए अच्छा नहीं था, क्योंकि हम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे."

उन्होंने कहा, "हां हमने कुछ शुरुआती विकेट खो दिए थे, लेकिन डेविड मलान और कप्तान जो रूट ने एक बार फिर से अच्छी साझेदारी की थी. लेकिन लंच से पहले मलान का विकेट जाने से हम निराश थे, क्योंकि रूट के साथ वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे."

विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह भी उल्लेख किया कि इंग्लैंड को मजबूत और सख्त होने की जरूरत है और उनकी टीम इससे वाकिफ है.

Share Now

\