AUS A vs IND A 2nd Unofficial Test 2024 Day 1 Scorecard: पहली पारी में 161 रन पर सिमटी भारत ए की टीम, ध्रुव जुरेल ने खेली 80 रनों की पारी; माइकल नेसर ने झटके 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 07 नवंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
Australia A National Cricket Team vs India A National Cricket Team 2nd Unofficial Test 2024 Day 1 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की अनऑफिसियल टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 07 नवंबर से मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए का स्कोर 57.1 ओवर में 161 रन सिमट गई है. भारत ए की ओर ध्रुव जुरेल ने हाफ सेंचुरी ठोका. ध्रुव जुरेल ने 186 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली. यह भी पढें: Adelaide Oval Stats, AUS vs PAK 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच दूसरा वनडे, यहां जानें एडिलेड ओवल स्टेडियम के आंकड़े, पिच रिपोर्ट, सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
ध्रुव जुरेल के अलावा देवदत्त पडिक्कल 26 रन, नितीश रेड्डी 16 रन, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 4 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अभिमन्यु ईश्वरन, साईं सुदर्शन और तनुश कोटियन बिना खाता खोले आउट हो गए.
वहीं ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से माइकल नेसर ने 12.2 ओवर में 27 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा स्कॉट बोलैंड को एक विकेट और ब्यू वेबस्टर को 3 विकेट मिला. वहीं अंत में कोरी रोच्चिचोली और कप्तान नाथन मैकस्वीनी भी एक-एक विकेट झटके.