Asian Stars vs Indian Royals Final Dream11 Team Prediction: आज एशियन लीजेंड्स लीग का फाइनल, एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के रोमांचक मुकाबला, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम

एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का फाइनल एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के बीच आज यानी 18 मार्च को उदयपुर के मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.

Asian Stars vs Indian Royals Final Dream11 Team Prediction: आज एशियन लीजेंड्स लीग का फाइनल, एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के रोमांचक मुकाबला, यहां देखें बेस्ट ड्रीम11 टीम
Indian Royals (Photo: @AsianLegendsT20/X)

Asian Stars vs Indian Royals Asian Legends League 2025 Final Live Streaming: एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का फाइनल एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के बीच आज यानी 18 मार्च को उदयपुर के मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. अंक तालिका में एशियन स्टार्स ने दूसरे और इंडियन रॉयल्स की टीम पहले स्थान पर खत्म की. इसके बाद क्वालीफ़ायर 1 में एशियन स्टार्स को 4 विकेट से हराया और यह इंडियन रॉयल्स की यह टूर्नामेंट में पहली हार थी. इस जीत के साथ ही एशियन स्टार्स ने फाइनल में अपनी जगह बनाई.

यह भी पढें: Asian Stars vs Indian Royals 2025 Final Live Streaming: एशियन लीजेंड्स लीग के फाइनल में आज एशियन स्टार्स और इंडियन रॉयल्स के टक्कर, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दूसरी ओर, इंडियन रॉयल्स ने क्वालीफ़ायर 2 में श्रीलंकन लायंस को 12 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. ऐसे में दोनों टीमों फिर एक बार आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. फैज़ फ़ज़ल के हाथों में इंडियन रॉयल्स की कमान होगी. जबकि एशियन स्टार्स की कप्तानी मेहरान खान करेंगे. दोनों टीमें काफी मजबूत है.

पिच रिपोर्ट

मिराज इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच संतुलित है. जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मददगार है. बीच के ओवरों में स्पिनर अहम भूमिका निभा सकते हैं, जबकि तेज गेंदबाज शुरुआती मूवमेंट का फायदा उठा सकते हैं. 160-170 का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाता है. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: नमन ओझा. इसके अलावा स्वप्निल पाटिल भी है. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: फ़ैज़ फ़ज़ल, शादाब जकाती (कश्यप प्रजापति की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं

ऑलराउंडर्स: बिपुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, दिलशान मुनावीरा, ऋषि धवन (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: अनुरीत सिंह, मुनाफ पटेल, ईश्वर पांडे, पवन सुयाल

कप्तान और उपकप्तान: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ख़ुशदिल शाह (उपकप्तान)

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

एशियाई सितारे: मेहरान खान (कप्तान), अंकित नरवाल, कश्यप प्रजापति, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, ऋषि धवन, पवन सुयाल, नज़मुस सादात, मेहुल पटेल, ईश्वर पांडे, शक्ति गौचन

इंडियन रॉयल्स: फ़ैज़ फ़ज़ल (कप्तान), नमन ओझा (विकेटकीपर), योगेश नागर, शादाब जकाती, बिपुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, अनुरीत सिंह, सुदीप त्यागी, मुनाफ पटेल, करणवीर सिंह, गुरप्रीत


संबंधित खबरें

Disawar Satta King Result: दिसावर गाजियाबाद क्या है? जानें इसके बारे में

Kalyan Satta Matka Mumbai: कल्याण सट्टा मटका में चार्ट और जोड़ी क्या है? यहां समझें

IPL 2025 Opening Ceremony: इस बार धमाकेदार होगी इंडियन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी, अलग- अलग 13 वेन्यू पर होगा भव्य आयोजन- रिपोर्ट्स

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में वैभव सूर्यवंशी से मुशीर खान तक वें 5 सबसे युवा खिलाड़ी जो मचाएंगे तांडव, इन लड़कों पर रहेगी सबकी नजर

\