Asia XI vs World XI Team Announced: एशिया 11 में कोहली समेत 6 भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड 11 में वेस्टइंडीज का बोलबाला

कोहली के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव अन्य भारतीय हैं, जिनका नाम Asia 11 टीम में है. हालांकि, राहुल सिर्फ एक मैच ही खेलेंगे. वहीं, World 11 की टीम में वेस्ट इंडीज के खिलाडियों का बोलबाला है. क्रिस गेल, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड और शेल्डन कॉटरेल को विश्व एकादश टीम में शामिल किया गया है.

कप्तान कोहली (Photo: IANS)

Asia XI vs World XI Team Announced: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने विश्व एकादश के खिलाफ दो मैचों की टी 20 श्रृंखला के लिए एशिया एकादश (Asia 11) टीम की घोषणा कर दी है. वहीं, विश्व एकादश (World 11) की घोषणा भी की गयी है. मुजीब 100 टी 20 कप 2020 नामक दो मैचों की श्रृंखला 18 मार्च और 21 मार्च को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम एशिया एकादश टीम में रखा गया है, हालांकि वे खेलेंगे या नहीं वह उस समय के उनके कार्यक्रम पर निर्भर होगा.

कोहली के अलावा केएल राहुल, शिखर धवन, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव अन्य भारतीय हैं, जिनका नाम Asia 11 टीम में है. हालांकि, राहुल सिर्फ एक मैच ही खेलेंगे. वहीं, World 11 की टीम में वेस्ट इंडीज के खिलाडियों का बोलबाला है. क्रिस गेल, निकोलस पूरन, किरोन पोलार्ड और शेल्डन कॉटरेल को विश्व एकादश टीम में शामिल किया गया है.

छह भारतीयों के अलावा, एशिया एकादश टीम में बांग्लादेश के चार खिलाड़ी, श्रीलंका और अफगानिस्तान के दो-दो और नेपाल का एक खिलाड़ी शामिल हैं.

एशिया 11: केएल राहुल, विराट कोहली, शिखर धवन, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, लिटन दास, तमीम इकबाल, मुशफिकुर रहीम, थिसारा परेरा, राशिद खान, मुस्ताफिजुर रहमान, संदीप लामिछाने, लसिथ मलिंगा, मुजीब उर रहमान

वर्ल्ड 11: एलेक्स हेल्स, क्रिस गेल, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), निकोलस पूरन, रॉस टेलर, जॉनी बेयरस्टो, कीरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, शेल्डन कॉटिडेल, लुंगी एनगिडी, एंड्रयू टाय, मिशेल मैक्लेनाघन

Share Now

\