Asia Cup Final 2023: एशिया कप के फाइनल मुकाबले में इन गेंदबाजों ने मचाया हैं कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; आकंड़ों पर एक नजर
बता दें कि एशिया के फाइनल मुकाबलों में 3 गेंदबाजों ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 2 मैच में 12.20 की शानदार औसत के साथ 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान कपिल देव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 विकेट का रहा है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर आशीष नेहरा हैं.
मुंबई: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सुपर फोर राउंड समाप्त हो गया हैं. अब फाइनल मुकाबला रविवार यानी 17 सितंबर को खेला जाना है. फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच कोलंबो (Colombo) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप पर कब्ज़ा किया हैं. वहीं, श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. फाइनल मुकाबले से पहले जानते हैं कि अब तक खेले गए एशिया कप के वनडे फॉरमेट के फाइनल में किन गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है.
इन गेंदबाजों ने फाइनल मुकाबले में मचाया हैं कोहराम
लसिथ मलिंगा: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एशिया कप वनडे फॉरमेट के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लसिथ मलिंगा ने 2 मुकाबलों में 16.14 की शानदार औसत के साथ 7 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान लसिथ मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/56 का रहा है. लसिथ मलिंगा ने महज 5.65 की इकॉनमी रेट से फाइनल मुकाबलों में गेंदबाजी की है. इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने आखिरी बार साल 2014 का एशिया कप फाइनल खेला था. IND vs BAN, Asia Cup 2023 Super 4: बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम की हार की वजह बनीं ये 2 गलतियाँ, तो इस मास्टरस्ट्रोक ने किया कमाल
अजंता मेंडिस: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अजंता मेंडिस ने एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में 6 विकेट झटके हैं. ये सभी विकेट अजंता मेंडिस ने 1 ही मैच में लिए थे. साल 2008 में टीम इंडिया के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में अजंता मेंडिस ने 8 ओवर गेंदबाजी की थी और 1 मेडन के साथ सिर्फ 13 रन खर्च किए थे. उस टूर्नामेंट में अजंता मेंडिस ने 17 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे.
चमिंडा वास: इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर श्रीलंका के एक और पूर्व तेज गेंदबाज हैं. चमिंडा वास का एशिया कप के फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन रहा है. चमिंडा वास ने 5 मुकाबलों में 35.38 की औसत और 5.24 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान चमिंडा वास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 2/32 विकेट की रही है. चमिंडा वास ने पहला एशिया कप फाइनल साल 1995 में खेला था. आखिरी बार चमिंडा वास ने साल 2008 का एशिया कप फाइनल खेला था.
तीन गेंदबाजों ने चटकाए हैं 5 विकेट
बता दें कि एशिया के फाइनल मुकाबलों में 3 गेंदबाजों ने 5 विकेट अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने 2 मैच में 12.20 की शानदार औसत के साथ 5 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान कपिल देव का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/31 विकेट का रहा है. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर आशीष नेहरा हैं. आशीष नेहरा ने भी 2 फाइनल खेले हैं और 12.40 की औसत से 5 विकेट अपने नाम किए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने भी 2 मैच में 13.20 की औसत से 5 विकेट झटके हैं.