Asia Cup 2023: इस दिन फिर होगी टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत, यहां जानें कैसे हो सकता है एक और हाईवोल्टेज मुकाबला

बुधवार को खेला गया टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबला रद्द होते ही पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं टीम इंडिया को सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए उसे अपना अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, जो कल नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा.

टीम इंडिया और पाकिस्तान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शनिवार को टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया. बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हो गया. एशिया कप में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला कल यानी 4 अगस्त को नेपाल (Nepal) से होगा. टीम इंडिया को अगर सुपर 4 में पहुंचना हैं तो उसे किसी भी हाल में नेपाल को हराना होगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.

दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहतरीन है. वहीं नेपाल की टीम का इस मैदान पर पहला मुकाबला होगा.टीम इंडिया ने 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है. आखिरी बार साल 2018 में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था और उस समय भी इस टूर्नामेंट का आयोजन वनडे फॉरमेट में किया गया था. Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, इस मामले में सचिन तेंदुलकर और शाहिद अफरीदी को छोड़ देंगे पीछे

एशिया कप में बुधवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया, जिसमें बारिश ने खलल डालकर फैंस को निराश कर दिया. लेकिन फैंस को निराश होने की आवश्कयता नहीं हैं क्योंकि 10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने आ सकती हैं.

बुधवार को खेला गया टीम इंडिया और पाकिस्तान मुकाबला रद्द होते ही पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं टीम इंडिया को सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए उसे अपना अगला मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, जो कल नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा.

बता दें कि नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया भी सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं. क्वालिफाई करने के बाद दोनों टीमें क्रमश: ए-2 और ए-1 पर पहुंच जाएंगी. टीम इंडिया ग्रुप में टॉप-पर होने बाद भी ए-2 पर ही रहेगी.

सुपर-4 में 10 सितंबर को ए-1 (पाकिस्तान) और ए-2 (टीम इंडिया) के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें पाकिस्तान एक टीम के रूप में पहुंच चुकी है. अब जैसे ही टीम इंडिया, नेपाल को हराएगी, वैसे ही 10 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बिच एक और हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. हालांकि इसके बाद फाइनल में भी टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है. फ़िलहाल अभी फाइनल को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल होगा, लेकिन सुपर-4 में दोनों का एक बार फिर भिड़ना लगभग तय माना जा रहा है.

Share Now

Tags

Afghanistan Asia Cup Asia Cup 2023 Babar Azam bangladesh BCCI hardik pandya Jasprit Bumrah Kuldeep Yadav Nepal Pakistan Ravindra Jadeja Rohit Sharma Shreyas Iyer Sri Lanka Team India Team India and Pakistan Team India vs Afghanistan Team India vs Bangladesh Team India vs Nepal Team India vs Pakistan Team India vs Sri Lanka Virat Kohli अफगानिस्तान एशिया कप एशिया कप 2023 कुलदीप यादव जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया और अफगानिस्तान फैन्स टीम इंडिया और नेपाल टीम इंडिया और पाकिस्तान टीम इंडिया और बांग्लादेश टीम इंडिया और श्रीलंका टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान टीम इंडिया बनाम नेपाल टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश टीम इंडिया बनाम श्रीलंका नेपाल पाकिस्तान बांग्लादेश बाबर आजम बीसीसीआई रविंद्र जडेजा रोहित शर्मा विराट कोहली श्रीलंका श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\