Asia Cup 2023: नेपाल के खिलाफ मैदान में उतरते ही रोहित शर्मा रच देंगे इतिहास, इस मामले में सचिन तेंदुलकर और शाहिद अफरीदी को छोड़ देंगे पीछे
रोहित शर्मा (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शनिवार को टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया. बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हो गया. एशिया कप में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला कल यानी 4 अगस्त को नेपाल (Nepal) से होगा. टीम इंडिया को अगर सुपर 4 में पहुंचना हैं तो उसे किसी भी हाल में नेपाल को हराना होगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.

नेपाल के खिलाफ रोहित शर्मा मैदान पर उतरते ही एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लेंगे. सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को कप्तान रोहित शर्मा तोड़ देंगे. दरअसल, रोहित शर्मा एशिया कप में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. Asia Cup 2023: एशिया कप में विराट कोहली इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं इन धुरंधर खिलाड़ियों के बड़े रिकॉर्ड्स

महेला जयवर्धने ने खेले 28 मैच

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के वनडे प्रारूप में 23-23 मुकाबले खेले हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी एशिया कप में 23 मैच खेले हैं.

एशिया कप के वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम हैं. महेला जयवर्धने ने 28 मैच में 674 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या (1,220 रन), तीसरे पर संयुक्त रूप से अरविंदा डी सिल्वा (645 रन), मुथैया मुरलीधरन (30 विकेट) और कुमार संगाकारा (1,075 रन) हैं.

एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

एशिया कप में पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 21 पारियों में 51.10 की औसत और 85.47 की स्ट्राइक रेट से 971 रन बनाए हैं. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 7 अर्धशतक और 2 शतक लगाए हैं. एशिया कप (वनडे) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सनथ जयसूर्या हैं. सनथ जयसूर्या ने 25 मैच की 24 पारियों में 1,220 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकार (1,075), तीसरे पर सचिन तेंदुलकर (971), चौथे पर शोएब मलिक (786) और 5वें पर रोहित शर्मा (756*) हैं.