एशिया कप 2018: रिश्तों में खटास के बीच मैदान में आज होगी भारत-पाकिस्तान की भिडंत
रोहित शर्मा और सरफराज अहमद (Photo Credit: PTI/Twitter)

एशिया कप में आज दूसरी बार भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को लीग राउंड मैच में बहुत ही बुरी तरीके से पटखनी दी थी. जिसके बाद से पाकिस्तानी खिलाडियों की उनके ही देश में बहुत निंदा की जा रही है. जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम कोई नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सकती है. इसलिए भारतीय टीम को इस बार जीत सुनिश्चित करने के लिए और भी ज्यादा सजग रहना पड़ेगा.

वही कुछ दिनों बाद भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच न्यूयॉर्क में होने वाली वार्ता भी रद्द हो गई. जिसपर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तीखी प्रतिक्रिया के बाद से देश में पाकिस्तान के प्रति लोगों में द्वेष की भावना बढ़ गई है. इन बातों को मद्देनजर रखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि भारत-पाकिस्तान का यह मैच बहुत ही रोमांचक होने वाला है.

भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से दी थी मात-

भारत के लिए पिछले मैच में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन देकर 3 विकेट और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव ने 23 रनों पर 3 विकेट लेकर भारत की जीत में मजबुत नीव रखी थी. वही बल्लेबाजी करने आये कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रन और शिखर धवन 46 रन ने टीम को ठोस शुरुआत दी उसके बाद अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक ने टीम को और बिना कोई नुकसान के देश को जीत के लक्ष्य तक पहुचा दिया.

सुपर-4 के इस निणार्यक मुकाबले में पाकिस्तानी टीम पूरी तरह सतर्क रहेगी और पिछले मैच की गलतियों से सिख लेते हुए पलटवार करने की कोशिश करेगी. पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में तनावपूर्ण पलों में बेहतर धैर्य दिखाते हुए जीत हासिल की थी. पाकिस्तान के लिए ये अच्छा संकेत है कि भारत के खिलाफ विफल रहे उसके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छे रन बटोरे थे.

आज भारत की तरफ से मैदान पर उतर सकते है यें धुरंधर-

भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.

पाकिस्तान की ओर से खेलनेवाले संभावित 11 खिलाड़ी- 

पाकिस्तानः फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, शोएब मलिक, सरफराज अहमद, हैरिस सोहैल, आसिफ अली, शादाब खान, हसन अली, उस्मान खान, मोहम्मद आमिर.