एशिया कप 2018: शिखर धवन फाइनल में रच सकते है नया इतिहास, तोड़ सकते हैं जयसूर्या का ये रिकॉर्ड

गौरतलब है कि भारत (Team India) ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप के खिताब अपने नाम किए हैं. बांग्लादेश (Bangladesh) पहली बार 2012 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) से 2 रन के मामूली अंतर से मात खा बैठा था.

शिखर धवन और सनथ जयसूर्या (Photo Credit-Twitter)

दुबई: डिफेंडिंग चैंपियन भारत आज सातवीं बार एशिया कप (Asia Cup 2018) खिताब पर कब्जा करने के इरादे से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा. बता दें कि भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था. वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है. इन सभी के बीच ओपनर शिखर धवनके निशाने पर भी एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. एशिया कप-2018 में धवन अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

गौरतलब है कि भारत (Team India) ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप के खिताब अपने नाम किए हैं. बांग्लादेश (Bangladesh) पहली बार 2012 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा था लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) से 2 रन के मामूली अंतर से मात खा बैठा था. यह भी पढ़े-एशिया कप 2018: फाइनल मुकाबले में आज होगी बांग्लादेश और टीम इंडिया की भिड़ंत, जानें किसका पलड़ा है भारी

टूर्नामेंट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बल्ले से अब तक 4 मैचों में 81.75 की औसत से 327 रन निकले हैं. अगर वह आज होने वाले खिताबी मुकाबले में 52 रन और बना लेते हैं तो वह एशिया कप के किसी भी एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड श्रीलंका (Sri Lanka) के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है. यह भी पढ़े-एशिया कप 2018: बांग्लादेश से हारा पाकिस्तान, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

एशिया कप-2018 के टॉप-5 बल्लेबाज

बल्लेबाज देश रन औसत
शिखर धवन भारत 327 81.75
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश 297 74.25
रोहित शर्मा भारत 269 134.50
मोहम्मद शहजाद अफगानिस्तान 268 53.60
हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान 263 65.75

बता दें कि श्रीलंका (SL) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) ने 5 मैचों 2008 में 75.60 की औसत से 378 रन बनाए थे.

हालांकि, भारतीय रिकॉर्ड पर नजर डालें तो एक संस्करण में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड सुरेश रैना (Suresh Raina) के नाम है. रैना ने 2008 में ही 6 मैच खेलते हुए 74.40 की औसत से 372 रन बनाए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Toss Winner Prediction: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दांबुला में कौन होगा टॉस का बॉस? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Jemimah Rodrigues: खेल के बाद अब बिजनेस के मैदान में जेमिमा रोड्रिग्स; महिलाओं की सुरक्षा हेलमेट ब्रांड ‘Tvarra’ में साझेदारी के रूप में किया निवेश

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Key Players To Watch Out: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\