Ashes Series 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं जॉनी बेयरस्टो, Johnny Bairstow के आंकड़ों पर नजर
जॉनी बेयरस्टो (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: एशेज सीरीज 2023 (Ashes Series 2023) के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट लॉर्ड्स (Lords) में खेला जाएगा. मेजबान टीम इसका फायदा उठाते हुए सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) के लॉर्ड्स के मैदान पर आंकड़े काफी शानदार रहे हैं. इस मैदान पर जॉनी बेयरस्टो अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे करने के बेहद करीब हैं.

लॉर्ड्स में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं जॉनी बेयरस्टो

जॉनी बेयरस्टो लॉर्ड्स टेस्ट में 1,000 टेस्ट रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के 10वें खिलाड़ी बन सकते हैं. फिलहाल जॉनी बेयरस्टो के नाम यहां 16 टेस्ट मैचों में 38.08 की औसत से कुल 952 रन दर्ज हैं. इस मैदान पर जॉनी बेयरस्टो ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 1 शतक (167*) लगाया हैं. IND vs WI ODI Series 2023: वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतने रन बनाते ही अपने नाम दर्ज कर सकते हैं ये महारिकॉर्ड

जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से इस मैदान पर 7 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों में महज जो रूट (1,680) और एलिस्टेयर कुक (964) ने ही इस मैदान पर जॉनी बेयरस्टो से अधिक टेस्ट रन बनाए हैं.

घरेलू परिस्थितियों में ऐसा रहा है जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन

बता दें कि इंग्लैंड के विकेटकीपर और दिग्गज बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो घरेलू परिस्थितियों में भी खासे सफल रहे हैं. इंग्लैंड में जॉनी बेयरस्टो ने 52 टेस्ट मैचों की 88 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 3,241 रन बनाए हैं. इंग्लिश सरजमीं पर जॉनी बेयरस्टो की टेस्ट औसत 39.52 का रहा है. जॉनी बेयरस्टो ने विदेशों में अब तक 35.56 की औसत से 2,205 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा है जॉनी बेयरस्टो का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया है. साल 2013 से 2022 तक खेले गए 22 टेस्ट की 40 पारियों में जॉनी बेयरस्टो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1,182 रन बनाए हैं. 119 के हाईएस्ट स्कोर के साथ जॉनी बेयरस्टो की बल्लेबाजी औसत 30.30 और स्ट्राइक रेट 50.77 की रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 1 बार नाबाद रहते हुए 2 टेस्ट शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं.

जॉनी बेयरस्टो के टेस्ट करियर पर एक नजर

जॉनी बेयरस्टो ने साल 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था. अब तक जॉनी बेयरस्टो 91 टेस्ट की 161 पारियों में 37.20 की औसत से 5,580 रन बना चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में 167* के उच्चतम स्कोर के साथ जॉनी बेयरस्टो अब तक 12 शतक और 24 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. अपने टेस्ट करियर में जॉनी बेयरस्टो ने अब तक 663 चौके और 46 छक्के भी जड़ें हैं.