Ashes 2019: रोरी बर्न्‍स का नाबाद शतक, इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 267 रन, दूसरे दिन का खेल खत्म

सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स (Rory Joseph Burns) ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपना पहला टेस्ट शतक जमा इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. बर्न्‍स के नाबाद 125 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन का अंत होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं.

जो रूट और टिम पेन (Photo Credits: Getty Images)

Ashes 2019: सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स (Rory Joseph Burns) ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपना पहला टेस्ट शतक जमा इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है. बर्न्‍स के नाबाद 125 रनों की बदौलत इंग्लैंड ने दूसरे दिन का अंत होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 284 के स्कोर से अभी 17 रन पीछे है. बर्न्‍स के साथ बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर नाबाद हैं। बर्न्‍स ने अभी तक अपनी पारी में 282 गेंदों का सामना किया है और 16 चौके लगाए हैं.

बर्न्‍स ने 71वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन ले अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 84 था. इसी के साथ बर्न्‍स एशेज पदार्पण में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं. वह 34 साल बाद एशेज सीरीज के पदार्पण में शतक जमाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज भी बने हैं. बर्न्‍स से पहले 1985 में टिम रोबिन्सन ने लीड्स में 175 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ें- Ashes 2019: स्टीव स्मिथ का शानदार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 284 रन

स्टोक्स के साथ बर्न्‍स ने अभी तक पांचवें विकेट के लिए 73 रन जोड़ लिए हैं. इससे पहले बर्न्‍स ने कप्तान जोए रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत बिना कोई विकेट खोए 10 रनों के साथ की थी. टीम का स्कोर 22 तक ही पहुंचा था कि जेम्स पैटिनसन ने खतरनाक जेसन रॉय (10) को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया. यहां से बर्न्‍स और रूट ने इंग्लैंड के लिए शतकीय साझेदारी कर उसकी नींव मजबूत की.

अर्धशतक पूरा करने के बाद रूट 154 के कुल स्कोर पर पीटर सिडल की गेंद पर उनको ही सीधा कैच दे बैठे. रूट ने 119 गेंदों पर 57 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके शामिल रहे. जोए डेनले सिर्फ 18 रन ही बना सके और पैटिनसन का दूसरा शिकार बने. जोस बटलर भी पांच रनों के निजी स्कोर से आगे नहीं जा सके. इन दो लगातार झटकों से ऑस्ट्रेलिया कुछ देर के ही लिए सही इंग्लैंड पर हावी होती दिख रही थी लेकिन बर्न्‍स और स्टोक्स ने ऐसा नहीं होने दिया.

यह भी पढ़ें- Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास का शर्मनाक दिन, नेशनल एंथम के दौरान लोगों ने दिखाए सैंडपेपर

इससे पहले, पहले दिन स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. 122 रनों पर अपने आठ विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने 144 रनों की पारी खेली और पीटर सिडल (44) तथा नाथन लॉयन (नाबाद 12) के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कर अपनी टीम को जल्दी सिमटने से बचाया. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने पांच और क्रिस वोक्स ने तीन विकेट लिए.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia Beat England, 5th ODI Match Video Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड दी करारी, DLS नियम से 49 रनों से हराकर 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें ENG बनाम AUS के मैच का हाइलाइट्स

Australia Beat England, 5th ODI Match Scorecard: निर्णायक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड धोया, DLS नियम से 49 रनों से हराकर 3-2 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें ENG बनाम AUS के मैच का स्कोरकार्ड

England vs Australia 5th ODI Match Scorecard: ब्रिस्टल में बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने खेली धमाकेदार पारी, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 310 रनों का विशाल लक्ष्य, ट्रैविस हेड ने चटकाए 4 विकेट; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

England vs Australia 5th ODI 2024 Live Streaming: आज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां वनडे मुकाबला, जीतने वाली टीम सीरीज पर जमाएगी कब्जा, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\