Ashes 2019, 4th Test: इंग्लैंड क्रिकेट फैंस द्वारा चीटर और गाली देने पर इस तरह डेविड वार्नर ने दिया जवाब, देखें वीडियो
डेविड वॉर्नर (Photo Credits: Twitter)

Ashes 2019, 4th Test: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज 2019 के चौथे टेस्ट मैच में मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम इंग्लैंड के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ के दोहरे शतक के बदौलत आठ विकेट के नुकसान पर 497 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. वहीं मेजबान टीम इंग्लैंड पहली पारी में फॉलोऑन बचाते हुए मात्र 301 रन ही बना सकी.

वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने छ: विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर पारी घोषित करते हुए इंग्लैंड के सामने 383 रन का लक्ष्य रखा है. इस दौरान मैदान में फील्डिंग के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के उतरते वक्त स्थानीय प्रसंशको ने कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को चिढ़ाना शुरू कर दिया और उनके लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया. इसके जवाब में वार्नर ने भी उनका मजाक बनाकर जवाब दिया. यह भी पढ़ें- Ashes 2019, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के सामने पहली पारी में 301 रन पर सिमटी इंग्लैंड, बचाया फॉलोऑन

बता दें कि वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई टीम ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर मैदान में जा रही थी. जिसमें वार्नर भी शामिल थे. वार्नर जैसे ही सीढ़ियों से उतरते नजर आए एक स्थानीय फैन ने उन्हें चीटर बोलना शुरू कर दिया और उन्हें गाली भी दिए.

इस वीडियो में इंग्लैंड के फैंस का ये बर्ताव देखकर वार्नर कुछ पल के लिए रूक जाते हैं और दर्शकों का अभिवादन हाथ उठाकर करते हुए मैदान की तरफ चले जाते हैं. वार्नर की हरकत को देखकर उनके ठीक पीछे सीढ़ी से उतर रहे मैथ्यू वेड भी हंसने लगते हैं.