Rohit Sharma Unwanted Captaincy Record: भारत बनाम न्यूज़ीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी मैच में टॉस हारते ही रोहित शर्मा के नाम दर्ज हुई अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कई दिग्गज इस लिस्ट में शामिल

रोहित शर्मा पिछले साल नवंबर से टॉस हारने का यह सिलसिला जारी रखे हुए हैं. उनकी यह खराब किस्मत टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है, क्योंकि कई बार टॉस जीतने से मैच के नतीजे पर भी असर पड़ता है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित शर्मा अगले मुकाबलों में इस सिलसिले को तोड़ पाते हैं या नहीं.

Rohit Sharma (Photo Credit: X@BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(ICC Champions Trophy) 2025 का 12वां 2 मार्च(रविवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. जिसमें न्यूजीलैंड के कप्तान  ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दुबई में खेले जा रहे इस मैच में टॉस हारते ही रोहित लगातार 10वीं बार टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची में शामिल हो गए. यह किसी भी भारतीय कप्तान के लिए अब तक की सबसे लंबी टॉस हारने की श्रृंखला है. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में उतरते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, वनडे में ये खास उपलब्धि हासिल करने वाले बने भारत के सातवें खिलाड़ी

तीसरे स्थान पर पहुंचे रोहित शर्मा

लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची में रोहित शर्मा अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस सूची में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा हैं, जिन्होंने अक्टूबर 1998 से मई 1999 के बीच लगातार 12 टॉस गंवाए थे. वहीं, दूसरे नंबर पर नीदरलैंड्स के पूर्व कप्तान पीटर बोरेन हैं, जिन्होंने मार्च 2011 से अगस्त 2013 के बीच लगातार 11 टॉस हारे थे. रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने भी एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. यह भारत की लगातार 13वीं टॉस हार थी, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

लगातार टॉस हारने वाले कप्तानों की सूची:

1. ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज) – 12 टॉस हार (अक्टूबर 1998 - मई 1999)

2. पीटर बोरेन (नीदरलैंड्स) – 11 टॉस हार (मार्च 2011 - अगस्त 2013)

3. रोहित शर्मा (भारत) – 10 टॉस हार (नवंबर 2023 - मार्च 2025)

रोहित की टॉस हार का सिलसिला जारी

रोहित शर्मा पिछले साल नवंबर से टॉस हारने का यह सिलसिला जारी रखे हुए हैं. उनकी यह खराब किस्मत टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनती जा रही है, क्योंकि कई बार टॉस जीतने से मैच के नतीजे पर भी असर पड़ता है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या रोहित शर्मा अगले मुकाबलों में इस सिलसिले को तोड़ पाते हैं या नहीं.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: वेलिंगटन में वेस्टइंडीज के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या नईजीलैंड के बल्लेबाज बिखेरेंगे जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\