शिवम दुबे के अलावा भारतीय टीम के इन क्रिकेटर्स ने दूसरे धर्म की लड़की से रचाई शादी

मोहम्मद कैफ की इंग्लैंड में भारत को साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका रही थी. उस नेटवेस्ट ट्रॉफी ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर भी बदली. मोहम्मद कैफ का करियर लंबा तो नहीं चल सका, लेकिन उन्हें एक हिंदू लड़की से प्यार हुआ. मोहम्मद कैफ ने साल 2011 में पूजा यादव नाम की लड़की से विवाह कर लिया.

शिवम दुबे और अंजुम खान (Photo Credits: Twitter/Shivam Dube)

मुंबई: टीम इंडिया के आल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने अपनी गर्लफ्रेंड अंजुम खान (Anjum Khan) से शादी कर ली है. शिवम दुबे और अंजुम खान ने मुस्लिम धर्म से भी निकाह किया. शिवम दुबे ने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बारे में जानकारी दी है. शिवम दुबे ने धर्म की सारी बाधाओं को लांघकर शादी की है. ऑलराउंडर Shivam Dube ने गर्लफ्रेंड Anjum Khan के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्यार के आगे धर्म को नहीं देखा और दूसरे धर्म में शादी कर ली. एक नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी कर ली.

हार्दिक पंड्या-नतासा स्टैनकोविच:

इस लिस्ट में ताजा नाम हार्दिक पंड्या का नाम है. हार्दिक पंड्या को अपना प्यार सर्बिया की अभिनेत्री नतासा स्टैनकोविच में मिला. दोनों ने एकदूसरे से शादी करने से पहले कुछ सालों तक डेट किया. आज दोनों का एक बेटा है, जो तकरीबन एक साल का है.

जहीर खान-सागरिका घाटगे:

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका घाटगे के साथ साल 2017 में निकाह किया. सागरिका घाटगे बॉलीवुड फिल्म 'चक दे इंडिया' में काम कर चुकी हैं. जहीर धर्म के बंधन में नहीं पड़े और प्रेम को जिया.

मोहम्मद कैफ-पूजा यादव:

मोहम्मद कैफ की इंग्लैंड में भारत को साल 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका रही थी. उस नेटवेस्ट ट्रॉफी ने भारतीय क्रिकेट की तस्वीर भी बदली. मोहम्मद कैफ का करियर लंबा तो नहीं चल सका, लेकिन उन्हें एक हिंदू लड़की से प्यार हुआ. मोहम्मद कैफ ने साल 2011 में पूजा यादव नाम की लड़की से विवाह कर लिया.

युवराज सिंह-हेजल कीच:

युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाई थी. जब खेल धर्म बन जाए तो फिर सबकुछ पीछे छूट जाता है. भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ भी ऐसा हुआ. युवी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच से साल 2015 में शादी की. युवी जहां सिख हैं, वहीं हेजल ईसाई हैं.

दिनेश कार्तिक-दीपिका पल्लीकल:

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को पहली शादी में झटका मिला. पहली पत्नी निकिता से तलाक होने के बाद दिनेश कार्तिक ने ईसाई धर्म से नाता रखने वाली स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को अपना हमसफर बनाया. दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लीकल ने साल 2015 में शादी कर ली.

Share Now

\