Antigua Stats In T20I: एंटीगुआ में बल्लेबाज या गेंदबाज, कौन करेगा राज? यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 47वां मुक़ाबला भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में आज खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था.

Antigua Stadium (Photo: X)

Antigua Stats In T20I: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का 47वां मुक़ाबला भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में आज खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय अनुसार शाम 8 बजे से शुरू होगा. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने सुपर-8 के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रन से हराया था. ऐसे में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को हराकर भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की नजरें सेमीफाइनल में जगह बनाने पर होगी. दूसरी ओर बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सुपर-8 को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के हाथों 28 रन से हार मिली. ऐसे में आइये देखते हैं एंटीगुआ के पिच पर कैसा है टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों का रिकॉर्ड. यह भी पढ़ें: IND vs BAN ICC T20 World Cup 2024: सुपर-8 में आजा बांग्लादेश से टीम इंडिया की टक्कर, सेमीफाइनल के टिकट पर कप्तान रोहित शर्मा की नजर

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एंटीगुआ का रिकॉर्ड

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में एंटीगुआ के मैदान पर अब तक कुल 6 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें 4 बार लक्ष्य का पीछा करने वाले टीम ने मैच जीता है. जबकि दो बार इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने लक्ष्य का डिफेंड किया है.

टी20 अंतराष्ट्रीय में एंटीगुआ  के आंकड़े

वहीं सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में अब तक कुल टी20 अंतराष्ट्रीय में कुल 35 मैच खेले हैं. जिसमें 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है. जबकि 17 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मैच को अपने नाम किया है. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 123 का है. जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 105 है. हालांकि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते 194 रन बनाए थे. जबकि ग्रुप स्टेज मैचों के दौरान इंग्लैंड ने यहां पर ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 47 रनों पर आल आउट कर दिया था.

बता दें की बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर अब तक केवल 1 मैच खेला है. जो हाल ही में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 म खेला गया था. इस मैच में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा. वहीं भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं खेली हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

WI vs BAN 1st Test 2024 Dream11 Team Prediction: वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहले टेस्ट में खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

WI vs BAN 1st Test 2024 Preview: कल से खेला जाएगा वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश पहला टेस्ट मुकाबला, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

ENG vs WI 2nd ODI 2024 Highlights: दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराकर सीरीज में की बराबरी, लियाम लिविंगस्टोन ने मचाया कोहराम, यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

ENG vs WI 2nd ODI 2024 Scorecard: दूसरे वनडे में लियाम लिविंगस्टोन की धमाकेदार पारी से इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से की बराबरी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\