भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एवं स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने आज अपनी बेटी के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. इस तस्वीर में कुंबले और उनकी छोटी बेटी लंदन (london) में शॉपिंग के बाद सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि कुंबले ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करते हुए देश के लिए 132 टेस्ट मैच खेले हैं. वहीं वनडे में श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू करते हुए 271 मैच खेले हैं.
बात करें टेस्ट मैच में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 132 टेस्ट मैच खेलते हुए 236 पारियों में 619 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने पांच बार 35 विकेट और चार बार 31 विकेट लिए. टेस्ट मैच में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 74 रन खर्च कर दस विकेट है.
वहीं बात करें उनके वनडे मैचों में प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 271 मैच खेलते हुए 265 पारियों में 337 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट और चार बार आठ विकेट लिए. वनडे में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन खर्च कर छह विकेट है. यह भी पढ़ें- अनिल कुंबले ने जताई आशंका, धोनी की दुबारा टीम में वापसी का भरोसा नही
Father-Daughter day out!💕
#shopping#london pic.twitter.com/XAmjo2I2sL
— Anil Kumble (@anilkumble1074) September 25, 2019
बात करें उनके बल्लेबाजी के बारे में तो 132 टेस्ट मैचों की 173 पारियों में उन्होंने 2506 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्द्धशतक लगाए. टेस्ट मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रन है.
वहीं वनडे में 271 मैच खेलते हुए 136 पारी में 938 रन बनाए है. अनिल कुंबले के नाम वनडे में एक भी शतक या अर्द्धशतक दर्ज नही है. उनका इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 26 रन है.