'Touching Parents Foot Daily' पिता के साथ पारिवारिक कलह के बीच रवींद्र जाडेजा का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, फैंस ने लगाई ऑलराउंडर की क्लास, देखें रिएक्शन
रविंद्र जड़ेजा (Photo Credits: Twitter)

'Touching Parents Foot Daily' अपने पिता के साथ तनावपूर्ण संबंधों की खबरों के बीच माता-पिता का सम्मान करने पर रवींद्र जड़ेजा का पुराना ट्वीट वायरल हो गया है. इससे पहले क्रिकेटर के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उनका जडेजा से कोई संपर्क नहीं है. उन्होंने ऑलराउंडर की पत्नी रीवाबा पर परिवार में दरार पैदा करने का आरोप लगाया था. जडेजा ने इंटरव्यू पर पलटवार करते हुए इसे 'बकवास' और 'स्क्रिप्टेड' बताया था. इन सबके बीच 'एक्स' पर 4 नवंबर 2012 को किया गया जडेजा का एक पुराना पोस्ट वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'जो अपने माता-पिता के पैर रोज छूता है, उसे अपने जीवन में कभी भी दूसरों के पैर छूने की स्थिति का सामना नहीं करना पड़ता.' जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. जिसमे से कुछ नाहीच दिए गए है.

ट्वीट देखें: