आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से नाराज मिडिल आर्डर के बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी. लेकिन इस 33 वर्षीय बल्लेबाज ने गुरुवार को हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) को एक पत्र लिखकर कहा कि उनके संन्यास लेने का फैसला उनके द्वारा भावनाओं में बहकर लिया गया था, लेकिन अब वो सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
अंबाती रायुडू द्वारा दुबारा क्रिकेट के मैदान में वापसी करने के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. जो इस प्रकार है-
Kedar jadhav, Manish pandey, Shreyas Iyer RN 👇🏻 pic.twitter.com/Qzi5vCqN2O
— Chai Waala (@chaiwaalabhakt) August 30, 2019
एक यूजर्स ने हेरा फेरी फिल्म की तस्वीर लगाया जिसमें लिखा है- अबे त्या बोल लहा है? तिलियल बोल, तिलियल
— कुछ मत बोलो Secularism हैं (@India8Heart) August 30, 2019
वहीं दूसरे यूजर्स ने अनुष्का शर्मा की तस्वीर लगाया जिसमें लिखा है- आता है, जाता है, फिर वापस आ जाता है
— प्रोफसर उन्जॉय Raja babu 🌈 (@GaurangBhardwa1) August 30, 2019
एक यूजर्स ने अंबाती रायुडू को भारत का शाहिद अफरीदी कहा
India's Shahid Afridi is here... #AmbatiRayudu
— Prabhjit Singh (@SinghOfGudTimes) August 30, 2019
बता दें कि अंबाती रायुडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे और 06 T20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रायुडू के बल्ले से वनडे में 47 के एवरेज से 1694 रन निकले हैं. कोहली के नाम वनडे मैच में तीन शतक और दस अर्द्धशतक दर्ज है. कोहली का वनडे में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन है. वहीं बात करें इनके T20 प्रदर्शन की तो रायुडू ने 06 T20 मैच खेलते हुए 10.5 की एवरेज से मात्र 42 रन बनाए हैं. कोहली का T20 फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 रन है.