अंबाती रायुडू मैदान में करना चाहते हैं वापसी, HCA को लिखा लेटर
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारतीय टीम से संन्यास की घोषणा करने वाले टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर से लौटने का फैसला लिया है.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारतीय टीम से संन्यास की घोषणा करने वाले टीम के मिडिल आर्डर बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर से लौटने का फैसला लिया है. जी हां 33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन (Hyderabad Cricket Association) को एक लेटर लिखकर कहा कि उनके संन्यास लेने का फैसला उनके द्वारा भावनाओं में बहकर लिया गया था, लेकिन अब वो सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बता दें कि गुरुवार को अंबाती रायुडू ने हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के सीओए को ई-मेल में लिखा कि, 'मैं आपकी जानकारी में लाना चाहता हूं कि मैं संन्यास के फैसले को पीछे छोड़ते हुए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं. मैं इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स, वीवीएस लक्ष्मण और नोएल द्रविड़ को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो मेरे मुश्किल समय में मेरे साथ रहे और मुझे इस बात का अहसास दिलाया कि अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बचा है.' यह भी पढ़ें- अंबाती रायडू ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट नहीं होने से थे नाराज
बता दें कि अंबाती रायुडू ने टीम इंडिया के लिए 55 वनडे और 06 T20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रायुडू के बल्ले से वनडे में 47 के एवरेज से 1694 रन निकले हैं. कोहली के नाम वनडे मैच में तीन शतक और दस अर्द्धशतक दर्ज है. कोहली का वनडे में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 124 रन है. वहीं बात करें इनके T20 प्रदर्शन की तो रायुडू ने 06 T20 मैच खेलते हुए 10.5 की एवरेज से मात्र 42 रन बनाए हैं. कोहली का T20 फॉर्मेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 20 रन है.