नई दिल्ली: क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रवि शास्त्री को भारतीय टीम के मुख्य कोच के तौर पर बरकरार रखने के बाद गुरुवार को टीम के सपोर्ट स्टाफ चुनने की प्रक्रिया तेज कर दी है. भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ को चुनने का काम एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय सीनियर चयन समिति कर रही है. इसी कड़ी में समिति ने गुरुवार को सपोर्ट स्टाफ के लिए कुछ नामों का ऐलान किया. यह पहले राउंड में हुए इंटरव्यू के आधार पर किया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए संविधान के मुताबिक, मुख्य कोच को चुनने की जिम्मेदारी सीएसी की थी जबकि सपोर्ट स्टाफ को चुनने का जिम्मा चयन समिति पर है. इसके तहत सीएसी ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कोच के लिए तीन-तीन उम्मीदवारों को चुना है. सीएसी ने नामों का चयन इंटरव्यू के आधार पर हुआ है. जबकि अंतिम फैसला प्रैक्टिकल स्किल्स के आधार पर किया जाएगा.
BCCI: All-India Senior Selection Committee shortlisted 3 candidates for the post of bowling coach- B. Arun, Paras Mhambrey, Venkatesh Prasad, & 3 candiates for fielding coach- R. Sridhar, Abhay Sharma, T. Dilip https://t.co/fm3yT87Th4
— ANI (@ANI) August 22, 2019
ये तीन नाम कोच पद की रेस में-
बल्लेबाजी कोच- विक्रम राठौर (Vikram Rathour), संजय बांगर (Sanjay Bangar) और मार्क रामप्रकाश (Mark Ramprakash)
गेंदबाजी कोच- बी अरुण (B Arun), पारस मम्ब्रे (Paras Mhambrey) और वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad)
फील्डिंग कोच- आर श्रीधर (R Sridhar), अभय शर्मा (Abhay Sharma) और टी दिलीप (T Dilip)
सपोर्ट स्टाफ की बात की जाए तो गेंदबाजी कोच भरत अरुण का बने रहना तय है. उनके रहते टीम एक मजबूत गेंदबाजी ईकाई बनी है. वहीं फील्डिंग कोच आर श्रीधर के भी टीम के साथ बने रहने की संभावनाएं हैं. शास्त्री ने कई बार कहा है कि टीम की फील्डिंग बेहतरीन है.
बल्लेबाजी कोच के स्थान पर जरूर बदलाव देखा जा सकता है. मौजूदा बल्लेबाजी कोच संजय बांगर का जाना तय माना जा रहा है और इसकी वजह नंबर-4 के लिए उपुयक्त बल्लेबाज न खोज पाना माना जा रहा है. पूर्व चयनकर्ता विक्रम राठौर का नाम इस रेस में सबसे आगे चल रहा है. यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा की यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी किसे सौंपी जाती है.