अजित वाडेकर के निधन पर सचिन तेंदुलकर ने किया इमोशनल ट्वीट, अजहर-कुंबले ने बताया पिता समान
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने मैनेजर के तौर भारत की राष्ट्रीय टीम में अपनी सेवा दी. वह 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे.
भारत के बाहर टीम इंडिया को पहली बार जीत दिलाने वाले पूर्व कप्तान अजित वाडेकर का बुदवार को मुंबई के जसलोक अस्पताल में निधन हो गया. वाडेकर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. अजीत वाडेकर 1971 में पहली बार देश से बाहर जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे. वाडेकर 37 टेस्ट मैच खेले और उन्होंने वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड में भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे. वाडेकर का जन्म एक अप्रैल 1941 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने 1958 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी. बाद में 1966 में उनका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण हुआ. वाडेकर 1974 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे. वाडेकर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी दो मैच खेले थे. वह बायें हाथ के आक्रामक बल्लेबाज थे.
वाडेकर के निधन से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कई पूर्व क्रिकेटर ट्वीट कर शोक जाता रहे हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर दुख जताया है.
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन और अनिल कुंबले ने वाडेकर को पितातुल्य बताया.
वहीं, पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक वीडियो साझा किया है और लिखा है कि उनका भारतीय क्रिकेट पर प्रभाव गहरा रहा है. उनके समकालीन उन्हें पूजते थे.
क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने मैनेजर के तौर भारत की राष्ट्रीय टीम में अपनी सेवा दी. वह 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे.