मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के के शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. रिपोर्ट की माने तो टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारत के अगले वनडे और टी20 कप्तान बन सकते हैं. रोहित शर्मा को लंबे समय से टीम इंडिया की कमान दिए जाने की चर्चा है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट रोहित को टी20 और वनडे टीम की कमान दी सकती है. मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए टी20 और वनडे टीम की कप्तानी छोड़ सकते हैं. ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका
रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल मैचों में वे टीम इंडिया को 80 फीसदी मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की अगुवाई करते हुए अभूतपूर्व सफलता हासिल की है. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 29 मैचों में कप्तानी की है. 23 मैचों में टीम को जीत मिली है, जबकि सिर्फ 6 में हार का सामना करना पड़ा हैं. दूसरी तरफ, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 2017 चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 वनडे वर्ल्ड कप और 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में उतरी. लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत सकी.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 19 टी20 मैचों में से 15 में जीत दिलाई हैं. वहीं, 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं. रोहित शर्मा टी20 में भारत की ओर से तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं. एमएस धोनी ने 41 और विराट कोहली ने 27 टी20 मैचों में जीत हासिल की है. बता दें कि साल 2018 में टी20 एशिया कप में टीम इंडिया रोहित शर्मा की ही कप्तानी में उतरी थी और खिताब पर भी कब्जा किया था.
टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और यूएई में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस महामुकाबले के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया हैं. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है. दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा.