रोहित शर्मा के बाद अब यह विस्फोटक बल्लेबाज भी बनने जा रहा है पिता
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Photo Credit- File Photo)

भारतीय टीम के वनडे और T20 फार्मेट के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के घर 30 तारीख को उनकी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने एक नवजात बच्चे को जन्म दिया. वहीं अब बॉल टैम्‍परिंग मामले (Ball-tampering scandal) में प्रतिबंध झेल रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) की पत्नी ने खुलासा किया है कि वह गर्भवती हैं. इससे पहले साल के शुरू में वॉर्नर के गेंद से छेड़छाड़ के मामले में फंसने के बाद उनका गर्भपात हो गया था. गौरतलब है कि यह खबर खुद वॉर्नर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडाइस वॉर्नर (Candice Warner) ने सोमवार की शाम को ट्विटर पर यह घोषणा की और इस तरह से परेशानियों से भरे 2018 का अंत सुखद समाचार से किया. उन्होंने कहा, 'हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने इस वर्ष हमारे प्रति प्यार और सहयोग बनाए रखा. उन्होंने आगे बताया, 'हम बेहद खुशी के साथ यह खबर आप तक साझा करना चाहते हैं कि वर्ष 2019 में चार सदस्यों के हमारे परिवार में पांचवां सदस्य आएगा. बता दें कि वॉर्नर अभी फिलहाल दो बच्चों इवी माइ और इंडी राइ के पिता है.

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा पिता बनने के बाद लौटे मुंबई, सिडनी टैस्ट में ये खिलाड़ी ले सकता है उनकी जगह?

ज्ञात को कि दक्षिण अफ्रीका में इस साल मार्च में हुए बॉल टेंपरिंग विवाद में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उपकप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) पर 1-1 साल का प्रतिबंध लगाया गया था, वहीं ऑस्‍ट्रेलियाई युवा बल्‍लेबाज कैमरॉन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) पर नौ महीनें का प्रतिबंध लगाया गया था. ज्ञात हो कि बैनक्रॉफ्ट के उपर से बैन का प्रतिबंध पिछले शनिवार को समाप्त हो गया है. वहीं स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के उपर से प्रतिबंध मार्च 2019 में खत्म होगा.