भारतीय वायुसेना ही नहीं BCCI भी पाकिस्तान पर करने वाली थी सर्जिकल स्ट्राइक, PCB हो जाता कंगाल
पुलवामा हमले के बाद बीसीसीआई ने पीसीबी को घेरने के लिए योजना बनाई (Photo Credits: File Photo)

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आतंकवादी हमले में 40 जवान शहीद और कई जवान घायल हो गए थे. हमला उस वक्त हुआ, जब सीआरपीएफ (CRPF) का काफिला गुजर रहा था. सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में करीब 350 किलो IED (Improvised Explosive Device) का इस्तेमाल हुआ था. बता दें कि इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) ने ली थी.

बता दें कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई ने भी पाकिस्तानी क्रिकेट पर एक सर्जिकल स्ट्राइक करने की प्लानिंग की थी लेकिन बाद में इसे अमल में नहीं लाया गया. जी हां ऐसा कहा जा रहा था कि पुलवामा आतंकी हमले के जवाब में बीसीसीआई पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास में जुटा था. रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीअई, पीएसएल में खेलने वाले विदेशी क्रिकेटर्स को आईपीएल या पीएसएल में से किसी एक टूर्नामेंट को चुनने का विकल्प देने वाला था.

यह भी पढ़ें- इंडिया-ए के बल्लेबाजी कोच को लेकर बीसीसीआई और सीओए के बीच हुआ विवाद, राहुल द्रविड़ हैं मुख्य कोच

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की बनाई गई प्रशासकों की समिति यानी सीओए (Council of Architecture) ने तमाम पहलुओं पर विचार करने के बाद इस फैसले को नहीं लिया. खबर के मुताबिक इस फैसले में इस बात पर भी गौर किया गया कि इससे आईपीएल की टीमों की हित प्रभावित हो सकते हैं जिन्होंने भारी-भरकम रकम खर्च करके इन खिलाड़ियों को खरीदा है.