AFG vs ZIM 2nd T20I 2021: अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को 45 रनों से हराया

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत यहां के शेख जायेद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 45 रनों से हरा दिया. इसके साथ अफगान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय लीड ले ली है. अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 193 रन बनाए.

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Afghanistan vs Zimbabwe 2nd T20I Match 2021: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत यहां के शेख जायेद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 45 रनों से हरा दिया. इसके साथ अफगान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय लीड ले ली है. अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 193 रन बनाए. इसमें उस्मान घानी (49 रन, 34 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के), करीम जानत (53 रन, 38 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के), मोहम्मद नबी (40 रन, 15 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) की बेहतरीन पारियां शामिल हैं.

जिम्बाब्वे की ओर से मुजराबानी ने सबसे अधिक दो विकेट लिए. जवाब में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 17.1 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 148 रन ही बना सकी. उसकी ओर से रायन बुर्ल ने 29 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से सबसे अधिक 40 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- राशिद खान ने रचा इतिहास, 21वीं सदी में एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक ओवर डालने वाले बनें गेंदबाज

अफगान टीम की ओर से स्टार स्पिनर राशिद खान ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद नबी और नवीन उल हक को दो-दो सफलता मिली. नबी को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेस के लिए प्लेअर ऑफ द मैच चुना गया. तीसरा और अंतिम मुकाबला इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा.

Share Now

\