Afghanistan National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: अफ़गानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 9 सिंतबर से इकलौता टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड (Greater Noida Sports Complex Ground) में सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीम के कप्तान 9:30 बजे टॉस के लिए मैदान पर नजर आएंगे. एक तरफ जहां अफगानिस्तान (Afghanistan) का इरादा उलटफेर करने का होगा तो वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) इसमुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के तहत होने वाले मैचों के लिए न्यूजीलैंड इस मैच से लय हासिल करना चाहेगी. Afghanistan vs New Zealand, Only Test: केन विलियमसन का दावा, कहा- एशियाई परिस्थितियों में ढलने के लिए अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट एक अच्छा मौक़ा
इस इकलौते टेस्ट में जहां अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में हैं. वहीं, न्यूज़ीलैण्ड की अगुवाई टिम साउदी करते नजर आएंगे. न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान के खिलाफ यह पहला टेस्ट मैच होगा. बता दें कि उपमहाद्वीप की मुश्किल परिस्थितियों में न्यूजीलैंड की टीम को छह टेस्ट मैच खेलने हैं. पिछले 40 साल में यह पहला मौका होगा जब न्यूजीलैंड की टीम उपमहाद्वीप में इतने ज्यादा टेस्ट मैच खेलेगी.
उपमहाद्वीप में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है. न्यूजीलैंड ने उपमहाद्वीप में 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान कीवी टीम को 40 मैच में हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम इस रिकॉर्ड में सुधार करने का प्रयास करेगी. इस मुकाबले के दौरान कुछ अहम रिकॉर्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं.
केन विलियमसन बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने अपने इंटरनेशनल करियर में अब तक 358 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान केन विलियमसन ने 48.21 की औसत के साथ 18,128 रन बनाए हैं. अगर अफगानिस्तान के खिलाफ इकलौते टेस्ट में केन विलियमसन 72 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो न्यूजीलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. केन विलियमसन रनों के मामले में पूर्व दिग्गज रॉस टेलर को पीछे छोड़ देंगे. रॉस टेलर ने 18,199 रन बनाए थे.
इस मामले में स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ सकते हैं केन विलियमसन
केन विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर में 32 शतक लगाए हैं. अगर अफगानिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन 1 शतक और लगाते ही टेस्ट शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे. केन विलियमसन इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक (33) के शतकों की बराबरी कर लेंगे.
न्यूजीलैंड के गेंदबाज बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज मैट हेनरी ने अपने टेस्ट करियर में 32.41 की औसत के साथ 95 विकेट लिए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले 15वें गेंदबाज बन सकते हैं. इस बीच मैट हेनरी विकेटों के मामले में साइमन डॉल (98) को पीछे छोड़ सकते हैं. मैट हेनरी के अलावा टिम साउथी ने अपने टेस्ट करियर में 100 मैचों में 380 विकेट लिए हैं. विकेटों के मामले में टिम साउदी इंग्लैंड के इयान बॉथम (383) को पीछे छोड़ देंगे.
हशमतुल्लाह शाहिदी और इकराम अली खिल हासिल कर सकते हैं ये उपलब्धि
अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज इकराम अली खिल ने अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 908 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में इकराम अली खिल अपने 1,000 रन पूरे कर सकते हैं. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अपने टेस्ट करियर में 44.09 की औसत के साथ 485 रन बनाए हैं. अफगानिस्तान की तरफ से हशमतुल्लाह शाहिदी 500 टेस्ट रन पूरे करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं. हशमतुल्लाह शाहिदी से पहले रहमत शाह (578) और इब्राहिम जादरान (541) ऐसा कर चुके हैं.