Afghanistan vs Bangladesh, 2nd ODI Key Players To Watch: दूसरे वनडे में बांग्लादेश को हराकर सीरीज कब्जा जमाने उतरेगी अफगानिस्तान, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में महज 235 रन बनाकर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम का भी आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 12 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की पूरी टीम 34.3 ओवर में महज 134 रन बनाकर सिमट गई.
Afghanistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd ODI 2024: अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली हैं. इस सीरीज में अफ़गानिस्तान की अगुवाई हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) के कंधों पर हैं. जबकि, बांग्लादेश (Bangladesh) की अगुवाई नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं. Afghanistan vs Bangladesh, 2nd ODI Live Streaming In India: दूसरे वनडे में अफगानिस्तान को हराकर सीरीज में बराबरी करने उतरेगी बांग्लादेश, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
पहले वनडे मुकाबले में अफ़गानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 35 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए.
अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.4 ओवरों में महज 235 रन बनाकर सिमट गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के टीम का भी आगाज अच्छा नहीं रहा और महज 12 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. बांग्लादेश की पूरी टीम 34.3 ओवर में महज 134 रन बनाकर सिमट गई.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम वनडे में अब तक 17 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें बांग्लादेश का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बांग्लादेश ने 16 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि अफगानिस्तान को 7 मैचों में जीत नसीब हुई है. इससे इतना साफ़ होता है की दोनों टीमें जब भी भिड़ती है तो काटें की टक्कर देखने को मिलती है. हालांकि बांग्लादेश का रिकॉर्ड बेहतर होने के नाते वो ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.
इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
रहमानुल्लाह गुरबाज़: अफगानिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से पिछले 10 मैचों में 453 रन बनाए हैं. इस दौरान रहमानुल्लाह गुरबाज़ का औसत 45.3 और स्ट्राइक रेट 93.2 रहा है.
राशिद खान: अफगानिस्तान के घातक गेंदबाज राशिद खान ने पिछले 4 मैचों में 3.21 की किफायती इकॉनमी के साथ 11 विकेट हासिल किए हैं. राशिद खान की सटीक लाइन और लेंथ विपक्षी बल्लेबाजों के लिए हमेशा मुश्किल साबित होती है.
मोहम्मद नबी: अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने 9 मैचों में 3.98 की इकॉनमी और 41.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 विकेट लिए हैं. मोहम्मद नबी के अनुभव का फायदा टीम को मुश्किल पलों में मिलता है.
नजमुल हुसैन शांतो: बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने पिछले 10 मैचों में 421 रन बनाए हैं. इस दौरान सौम्या सरकार की 52.63 की औसत और 90.34 की स्ट्राइक रेट से खेली गई पारियां टीम के लिए भरोसेमंद रही हैं.
सौम्या सरकार: बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज सौम्या सरकार ने पिछले 7 मैचों में 55.4 की औसत और 95.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 277 रन बनाकर उन्होंने अपनी फॉर्म का शानदार प्रदर्शन किया है.
तस्किन अहमद: बांग्लादेश के दिग्गज गेंदबाज तस्किन अहमद ने पिछले 7 मैचों में 5.23 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट चटकाए हैं. . की गेंदबाजी का अंदाज और आक्रामकता ने उन्हें बांग्लादेश के लिए एक मजबूत विकल्प बनाया है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अतल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, अल्लाह ग़ज़नफर, नंग्याल करोटे, फजलहक फारूकी.
बांग्लादेश: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद ह्रिदॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शरीफुल इस्लाम.