![अफगानिस्तान टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज को सौपी गई जिम्मेदारी अफगानिस्तान टीम को मिला नया गेंदबाजी कोच, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज को सौपी गई जिम्मेदारी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/08/64-1-380x214.jpg)
काबुल: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट (Shaun Tait) को सोमवार को तत्काल प्रभाव से अफगानिस्तान (Afghanistan) का गेंदबाजी कोच (Bowling Coach) नियुक्त किया गया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अगले महीने श्रीलंका (Sri Lanka) के हंबनटोटा में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) से पहले इसकी घोषणा की. यह पहली बार होगा जब टैट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में कोचिंग संभालेंगे. Australia Cricket: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का बड़ा बयान, कहा- आरोन फिंच की अनुपस्थिति में जो कप्तान बनेगा उसका समर्थन करेंगे
टैट ने 2004 से 2016 तक ऑस्ट्रेलिया का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है. टैट जो 'द वाइल्ड थिंग' के नाम से भी जाने जाते हैं, उन्हें दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में एक माना जाता है. उन्होंने 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.1 किमी प्रति घंटे की तेजी से गेंद फेंकी थी जो वनडे की दूसरी सबसे तेज गेंद थी.
Former Australian Fast bowler Shaun Tait has been appointed Afghanistan National team’s bowling coach with immediate effect.
More: https://t.co/vhE5fEVa3H pic.twitter.com/Sf4aXaQQqM
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) August 9, 2021
टैट ने तीन टेस्ट, 35 वनडे और 21 टी20 मुकाबलों में क्रमश: पांच, 62 और 28 विकेट लिए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2007 में विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी और 11 मैचों में 23 विकेट लिए थे.
कोहनी में चोट के कारण 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने कोचिंग में हाथ आजमाया है. वह बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं.