AFG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सातवें मुकाबले में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sophia Gardens) मैदान में बारिश से प्रभावित मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम ने 41 ओवरों के मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) के सामने 36.5 ओवर में पूरा विकेट खोते हुए 202 रनों का लक्ष्य रखा है.
श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम के लिए आज सलामी बल्लेबाज कुशल परेरा ने सर्वाधिक 81 गेदों में आठ चौके की मदद से 78 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. परेरा के अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 30, लाहिरू थिरिमाने ने 25, कुशल मेंडिस ने 02, एंजेलो मैथ्यूज ने 0, धनंजय डी सिल्वा ने 0, थिसारा परेरा ने 02, इसुरु उदाना ने 10, सुरंगा लकमल ने नाबाद 15, लसिथ मलिंगा ने 04 और नुवान प्रदीप ने 0 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- AFG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: मोहम्मद नबी ने किया कमाल, एक ही ओवर में श्रीलंका के चटकाए तीन विकेट
अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए आज ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने सर्वाधिक चार विकेट लिए. नबी के अलावा दौलत जादरान और राशिद खान ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए. हामिद हसन को आज एक विकेट मिला.