IND 41/2 in 25 Overs at Dinner Break: सलामी बल्लेबाजों ने फिर किया निराश, कोहली-पुजारा पर दारोमदार, जानें अब-तक के खेल की मुख्य बातें
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: Twitter)

एडिलेड, 17 दिसम्बर: भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) मैदान पर गुरुवार को शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट में डिनर टाइम तक अपनी पहली पारी में 2 विकेट पर 41 रन बना लिए हैं. भारत ने पृथ्वी शॉ (0) (Prithvi Shaw) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) (17) के विकेट गंवाए हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने 25 ओवरों का सामना करते हुए 1.64 के औसत से रन बटोरे हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 17 और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 5 रनों पर नाबाद हैं. पुजारा ने हालात के अनुरूप बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों का सामना किया है जबकि कोहली ने 22 गेंदों का सामना किया है.

अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. मयंक अग्रवाल क साथ पारी की शुरुआत करने आए शॉ पारी की दूसरी गेंद पर ही मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) द्वारा बोल्ड कर दिए गए. मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (Pat Cummins) और जोस हाजलेवुड (Josh Hazelwood) की अनुशासित तिकड़ी के आगे संघर्षरत भारतीय बल्लेबाजों ने पैर जमाने का प्रयास शुरू किया. मयंक और चेतेश्वर पुजारा सम्भलकर खेल रहे थे.

यह भी पढ़े: India vs Australia 1st Test 2020 Live Streaming Online on Sony LIV and Sony SIX: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को ऐसे देखें लाइव.

स्कोर धीरे-धीरे बेहतरी की ओर बढ़ता दिख रहा था लेकिन तभी दुनिया के नम्बर-1 टेस्ट गेंदबाज कमिंस ने 32 के कुल योग पर मयंक को बोल्ड कर भारत को दूसरा झटका दिया. मयंक ने 40 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए. इसके बाद पुजारा का साथ देने कप्तान कोहली आए, जो इस चार मैचों की सीरीज का पहला और अंतिम टेस्ट खेल रहे हैं. इसके बाद वह अपने पहले बच्चे के जन्म के अवसर पर परिजनों के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट जाएंगे.

पुजारा और कोहली ने इसके बाद हालांकि टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया लेकिन दोनों ने काफी धीमी बैटिंग की है. दोनों ने मयंक के आउट होने के बाद सात ओवर खेले हैं और सिर्फ नौ रन बनाए हैं.