दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट को कहा अलविदा
(Photo Credits: IANS )

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी  एबी डिविलियर्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उनके अचानक खेल को अलविदा कहने से सभी सकते में हैं. बता दें कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट, 228 वन डे और 78 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं . डिविलियर्स ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर रिटायर होने की सूचना दी. वह दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी बार मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए  टेस्ट मैच में  नजर आए थे.

बता दें कि एबी डिविलियर्स ने कई अनोखे रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं. उनके नाम सबसे तेज  अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है. इसी तरह 31 गेंदों में सबसे तेज शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. वह दक्षिण अफ्रीका के ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 278 रन बनाए  हैं. इसी तरह ICC रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा पॉइंट्स भी इनके नाम रहे हैं . दो बार डिविलियर्स को दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ी होने का खिताब भी मिला हुआ है.

 

एबी डिविलियर्स को क्रिकेट की दुनिया में 'मिस्टर 360 डिग्री' के नाम से जाना जाता है. इंडियन प्रीमियर लीग में डिविलियर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. इस सीजन में उन्होंने अपनी टीम के लिए कई उपयोगी पारी खेली और 6 अर्धशतक भी  बनाए. बैंगलोर की तरफ से विराट कोहली के बाद वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. 12 मैच में उन्होंने 480 रन बनाए.