2023 Men’s FIH Hockey World Cup IND vs NZ: क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें मैच

Men's Hockey World Cup 2023: पुरुषों के हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के अपने पूल के सभी मुकाबले हो चुके हैं. अब वह क्रॉसओवर मुकाबले में न्यूजीलैंड से रविवार को टकराएगी. 19 जनवरी को हुए मुकाबले में टीम इंडिया ने वेल्स को 4-2 से हराया था.

टीम इंडिया और वेल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: ओडिशा (Odisha) में खेले जा रहे रहे 15वें हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey World Cup 2023) में टीम इंडिया (Indian Hockey Team) अब अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ रविवार को खेलेगी. यह क्रॉसओवर मुकाबला (Crossover Match) होगा. यहां जीत दर्ज करने वाली टीम को क्वार्टरफाइनल (Quarterfinal) में जगह मिलेगी. दोनों ही टीमें अपने-अपने पूल में टॉप पर नहीं रह सकी, यही वजह है कि इन टीमों को अब क्रॉसओवर मुकाबले खेलने होंगे.

पुरूष हॉकी वर्ल्ड कप में चार ग्रुप में 16 टीमें हैं. हर ग्रुप की विजेता टीम डायरेक्ट क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगी, वहीं दूसरे और तीसरे नंबर की टीम क्रॉसओवर मुकाबलों के तहत क्वार्टर फाइनल तक पहुंच सकेंगी. टीम इंडिया ग्रुप-डी में थी, जहां इंग्लैंड 7 अंक के साथ टॉप पर रही. टीम इंडिया के भी 7 पॉइंट्स रहे लेकिन गोल डिफरेंस कम होने के कारण वह दूसरे पायदान पर रही. उधर, न्यूजीलैंड अपने पूल-सी में तीसरे पायदान पर रही थी. IND vs NZ 1st ODI 2023: हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में धीमी ओवर गति के लिए भारत पर लगा भारी जुर्माना

कब और कहां देखें मुकाबला

हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच यह क्रॉसओवर मुकाबला रविवार 22 जनवरी को शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा हॉकी स्टेडियम में होगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एसडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर किया जाएगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी.

टीम इंडिया का पलड़ा रहेगा भारी

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपना पहला मैच स्पेन के खिलाफ 2-0 से जीता था. इसके बाद इंग्लैंड के साथ उसका मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था. वहीं, तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की थी. वहीं, न्यूजीलैंड को अपने पूल में नीदरलैंड्स और मलेशिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. न्यूजीलैंड की टीम को एकमात्र जीत चिली के खिलाफ मिली थी.

Share Now

Tags

2023 Men's FIH Hockey World Cup 2023 पुरुषों का एफएचआई हॉकी विश्व कप Anurag Thakur Barabati Stadium Bhubaneswar Birsa Munda Hockey Stadium Complex Chief Minister England Federation of International Hockey FIH Hockey Men’s World Cup 2023 FIH Hockey World Cup FIH International Hockey Federation FIH World Cup 2023 Harmanpreet Singh Hockey India Hockey World Cup 2023 IND vs WAL India vs Wales Indian Men's Hockey Team Men's Hockey World Cup 2023 NAVEEN PATNAIK Odisha Rourkela Spain Sports minister Team India vs Spain Tusharkanti Behera Union Sports Minister Wales World Cup Village अनुराग ठाकुर इंग्लैंड एफआईएच अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ एफआईएच विश्व कप 2023 एफआईएच हॉकी विश्व कप एफएचआई मेन्स हॉकी वर्ल्ड कप ओडिशा केंद्रीय खेल मंत्री खेल मंत्री टीम इंडिया बनाम स्पेन तुषारकांति बेहेरा नवीन पटनायक पुरुषों का हॉकी विश्व कप 2023 फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी बाराबती स्टेडियम बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम परिसर भारतीय पुरुष हॉकी टीम मुख्यमंत्री राउरकेला विश्व कप विलेज वेल्स स्पेन हरमनप्रीत सिंह हॉकी इंडिया हॉकी विश्व कप 2023

\