IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल नीलामी में 13 साल का बिहारी लगाराएगा परचम, दांव पर 42 वर्षीय इंग्लिश लीजेंड का इज्जत, यहां देखें किन दिग्गजों पर लगेगी बोली 

24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान कुल 574 क्रिकेटर (366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी) नीलामी के लिए रखे जाएंगे, जिनमें तीन सहयोगी देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. इस मेगा ऑक्शन कई रिकॉर्ड टूटने वाले है क्योकि कई दिग्गज से लेकर युवा खिलाड़ी उम्र की बेड़ियों को तोड़ कर नीलामी के लिए रजिस्टर किया है. नीचें हम उन दो खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेगें जो सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के हैं.

IPL Team Flags (Photo Credits: @riseup_pant17/X)

IPL 2025 Mega Auction: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के खिलाड़ियों की सूची की घोषणा की, जो बहुप्रतीक्षित मेगा नीलामी में नीलामी के लिए रखे जाएंगे. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. लगातार दूसरी बार आईपीएल की नीलामी विदेश में होगी. 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के दौरान कुल 574 क्रिकेटर (366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी) नीलामी के लिए रखे जाएंगे, जिनमें तीन सहयोगी देशों के खिलाड़ी शामिल हैं. इस मेगा ऑक्शन कई रिकॉर्ड टूटने वाले है क्योकि कई दिग्गज से लेकर युवा खिलाड़ी उम्र की बेड़ियों को तोड़ कर नीलामी के लिए रजिस्टर किया है. नीचें हम उन दो खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेगें जो सबसे कम और सबसे ज्यादा उम्र के हैं. यह भी पढ़ें: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत, केएल राहुल समेत इन 5 विकेटकीपरों पर होगी करोड़ो की बारिश, ये फ्रेंचाइजी लगा सकते है सबसे बड़ी बोली

नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे. कुल 204 स्लॉट भरे जाएंगे, जिसमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध होंगे. बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 खिलाड़ी नीलामी सूची को अंतिम रूप दिए जाने के बाद, 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी नीलामी खिलाड़ी सूची में नामित होने वाले अब तक के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उभरते हुए युवा खिलाड़ी आईपीएल 2025 खिलाड़ी सूची में 491वें स्थान पर हैं और अनकैप्ड बल्लेबाज श्रेणी (यूबीए9) के तहत 68वें स्थान पर हैं.

वैभव सूर्यवंशी: 13 साल का क्रिकेटर का चमत्कार                           Vaibhav Suryavanshi. (Photo credits: X/@visuuuu_)

बिहार के समस्तीपुर जिले के एक नाम लड़का वैभव सूर्यवंशी, जो नीलामी से पहले ही सुर्खियों में है. केवल 13 साल के वैभव का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है. जनवरी 2024 में मुंबई के खिलाफ फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले वैभव का क्रिकेट सफर उनके पिता संजीव के साथ घर के नेट से शुरू हुआ. वैभव ने समस्तीपुर से पटना तक का सफर कोच मनीष ओझा के साथ तय किया, अब यह युवा खिलाड़ी आईपीएल ऑक्शन में सबसे कम उम्र का प्रतिनिधि बनकर बड़े-बड़े दिग्गजों के साथ खड़ा है.

जेम्स एंडरसन: उम्रदराज या अनुभवी

                                        James Anderson (Photo Credit: CricTracker)

42 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने जुलाई 2024 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, पहली बार आईपीएल नीलामी में शामिल हो रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में 704 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले एंडरसन ने 2014 के बाद कोई टी20 नहीं खेला, फिर भी उनके नाम का वजन टीमों को आकर्षित कर सकता है। उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये रखा गया है.

नीलामी में पंजाब किंग्स सबसे मजबूत पर्स के साथ उतर रही है, जिनके पास 110.5 करोड़ रुपये हैं. दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स के पास केवल 41 करोड़ का पर्स है. कुल 641 करोड़ रुपये का यह बाजार खिलाड़ियों की बोली पर गर्माएगा. बेस प्राइस की लिस्ट में सबसे ऊपर 2 करोड़ के प्लेयर्स हैं, जिनमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और विदेशी दिग्गज जैसे ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर शामिल हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 389 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Score Update: बेनोनी में टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा हैं तीसरा वनडे मुकाबला; यहां देखें लाइव स्कोरकार्ड

India U19 vs South Africa U19 3rd Youth ODI Match Live Toss And Scorecard: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मुहम्मद बुलबुलिया ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

South Africa U19 vs India U19, 3rd Youth ODI Match Preview: आज टीम इंडिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तीसरा वनडे मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\