टोक्यो ओलंपिक 2020 एक साल के लिए टला, कोरोना वायरस के चलते अब 2021 में होगा आयोजन

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर मचाया हुआ है. इसी के चलते टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टालने का फैसला लिया गया है. बताना चाहते है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमक बाक के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के बाद इसे टालने का फैसला लिया गया है. जानकारी के अनुसार यह खेल अब 2021 की गर्मियों में होंगे.

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नई दिल्ली. भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर मचाया हुआ है. इसी के चलते टोक्यो  ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) को एक साल के लिए टालने का फैसला लिया गया है. बताना चाहते है कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे और अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमक बाक (President Thomas Bach) के बीच मंगलवार को हुई बातचीत के बाद इसे टालने का फैसला लिया गया है. जानकारी के अनुसार यह खेल अब 2021 की गर्मियों में होंगे. इससे पहले कोरोना के चलते अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने ओलंपिक खेलों के लिए अपने खिलाड़ी ना भेजने  का ऐलान कर दिया था.

जापान के पीएम शिंजो आबे ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने खेलों को एक साल के लिये स्थगित करने की पेशकश की और (आईओसी अध्यक्ष थामस) ने इस पर सहमति जताई है. वैसे कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के चलते आईओसी पर खेलों को टालने का काफी दबाव बढ़ गया था. यह गेम्स इसी वर्ष 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने वाले थे. यह भी पढ़े-टोक्यो ओलंपिक 2020 पर मंडराया कोरोना वायरस का खतरा, मई तक काबू में नहीं आया तो रद्द किया जा सकता है आयोजन

वही खबर है कि टोक्यो ने खेलों की मेजबानी पर 12 अरब 60 करोड़ डालर खर्च किया है और इसके ताजा बजट को देखते हुए जानकारों का मानना है कि खेलों को स्थगित करने से 6 अरब डालर का अतिरिक्त खर्चा होगा. कोरोना वायरस के कारण विश्व में अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है

Share Now

\