टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) पर भी जानलेवा कोरोना वायरस ( Coronavirus) का संकट मंडराने लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस पर अगर मई अंत तक कंट्रोल नहीं हो पाया तो ओलंपिक खेल रद्द किए जा सकते हैं. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की खबर के मुताबिक इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के एक वरिष्ठ सदस्य से इस बात की जानकारी मिली है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस पर अगर कंट्रोल नहीं हुआ था खेल को न तो स्थगित किया जाएगा और नहीं उसे आगे बढ़ाया जाएगा. बल्कि उसे रद्द कर दिया जाएगा. टोक्यो ओलंपिक 2020 का आगाज इस साल 24 जुलाई से जापान में होगा और इसका समापन 9 अगस्त रविवार को होना हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब असमंजस की स्थिति बन गई है.
बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने वालिंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित कर दिया था लेकिन दोहराया कि खेलों को कोई खतरा नहीं है. जिसके बाद अधिकारियों ने कहा था कि हम देखेंगे कि तुरंत क्या बचाव किये जा सकते हैं. लेकिन इसकी गारंटी है कि टोक्यो ओलंपिक समय पर होंगे. यही नहीं कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण दक्षिण कोरिया में प्रस्तावित टेबल टेनिस टीम विश्व चैंपियनशिप के आयोजन को टाल दिया गया है.
Tokyo Olympics 2020 would be canceled and not postponed or moved, if the #Coronavirus is not under control by late May, reports The Associated Press quoting Senior International Olympic Committee member
— ANI (@ANI) February 26, 2020
गौरतलब हो कि चीन समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने अपने आतंक से हाहाकार मचा कर रख दिया है. वहीं चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार तक चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2,663 हो गई है, जबकि कन्फर्म मामलों की संख्या 77,658 हो गई है. कोरोना वायरस फैलने के बाद वाहन कलपुर्जे से लेकर जिपर और माइक्रोचिप, स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने वाली हजारों कंपनियां इससे प्रभावित हैं. इन कंपनियों के पास कामगारों की कमी की समस्या आ रही है.