ODI World Cup 2023: एकदिवसीय वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सामने इन 4 सबसे बड़ी चुनौतिया, जिससे पार पाना होगा मुश्किल

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी हुई है. भारत इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी. तभी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर साल का अंत शानदार तरीके से किया, लेकिन टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एशिया कप में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. ऐसे में 2023 में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के सामने कई चुनौतियां हैं. यह भी पढ़ें: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान की दौर में ये खिलाड़ी, जानें कौन सबसे मजबूत दावेदार

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में बनी हुई है. भारत इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले स्थान पर है. अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए भारत को हर हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतनी होगी. तभी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है.

भारत वनडे विश्व कप का करेगा मेजबानी

भारत 2023 में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी कर रहा है. टीम इंडिया 1983 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. भारत ने 2013 के बाद से एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में रोहित एंड कंपनी को क्रिकेट के महाकुंभ में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा. भारतीय पिचें हमेशा स्पिनरों के लिए अच्छी रही हैं. इन पिचों पर स्पिनरों को कमाल करना होगा.

स्टार खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं. भारतीय स्पिनरों की ढेर में से टीम के लिए चुन पाना काफ़ी मुश्किल होगा.

टॉप आर्डर का फॉर्म चिंता का विषय

कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली लंबे समय से अपनी बेहतरीन फॉर्म से जूझ रहे हैं. भारतीय टॉप ऑर्डर खराब दौर से गुजर रहा है. इन खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपनी लय में आना होगा. खराब फॉर्म के चलते इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की बात कही जा रही है. वहीं, उनकी जगह लेने के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी तैयार हैं.

Share Now

\